MS Dhoni: भारतीय टीम को 2007 टी-20 और 2011 वनडे विश्वकप में अपनी बेहतरीन नेतृत्व क्षमता से विश्वकप ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि धोनी बहुत जल्द राजनीति की फील्ड पर अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाते हुए नज़र आ सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः टी-20 विश्वकप 2024 में ये 20 टीम लेगी हिस्सा,युगांडा IN,जिम्बाब्वे OUT
ये भी पढ़ेंः भारत VS ऑस्ट्रेलिया: कैसे होगा मैच..स्टेडियम की बत्ती हो गई गुल
इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले चुके धोनी की उनके गृह नगर रांची में बीजेपी नेताओं के साथ बैठे हुए तस्वीर वायरल हो रही है जिसके बाद से ही ये चर्चा का विषय बन गया है कि क्या धोनी झारखंड बीजेपी में शामिल हो रहे है क्या?
दरअसल रांची एयरपोर्ट पर झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, रांची विधायक सीपी सिंह एवं कांके विधायक समरी लाल ने गुरुवार को पूर्व कप्तान धोनी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। इसके बाद से एमएस धोनी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
पहली तस्वीर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के साथ राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, विधायक सीपी सिंह और विधायक समरी खड़े हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में धोनी और दीपक प्रकार किसी मुद्दे पर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। भले ही तस्वीर वायरल होने के बाद अटकलों का बाजार गर्म है, लेकिन इसके पीछे की वजह कुछ और ही बताई जा रही है।
वायरल तस्वीर की वजह है ये
वायरल तस्वीर की वजह कुछ और ही बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी रांची एयरपोर्ट पर मुंबई की फ्लाइट का इंतजार कर रहे थे जबकि बीजेपी के नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का वेलकम करने के लिए पहुंचे थे। इस बीच बचे समय में एमएस धोनी हवाईअड्डे के लाउंज में बैठे थे और उन्हें देखकर बीजेपी नेता भी पहुंच गए। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई और फ्लाइट पकड़ने से पहले नेताओं एवं धोनी ने एक साथ तस्वीर भी खींचवाई थी।