Noida: रोजना कट रहे हैं हजारों के चालान..वजह भी जान लीजिए

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News:
नोएडा की सड़कों पर अपने वाहन लेके निकलेने वाले सावधान हो जाएं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस इन दिनों रोजाना हजारों के चालान काट रही है। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत रोड़ एक्सीडेंट व इनमें होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाकर आमजन व वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए माह नवम्बर को यातायात माह (Traffic Month) के रूप में मनाया जा रहा है। ट्रैफिक पुलिस गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) ने जगह जगह जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को यातायात नियमों (Traffic Rules) का पालन करने के लिए जागरूक कर रही है। साथ ही हर रोज हजारों के चालान भी काटे गए। इनमे सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट के काटे गए हैं।
ये भी पढ़ेंः जाम का टेंशन ख़त्म..अब सिर्फ 30 मिनट में पहुंचेंगे दिल्ली से गुरुग्राम

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida में हनुमान जी की मूर्ति का स्लैब तोड़ने पर बवाल..जानिए क्या है मामला?
यातायात विभाग (Traffic Department) से मिली जानकारी के अनुसार कई जगहों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सैल द्वारा प्रचार-प्रसार वाहनों पर एलईडी के माध्यम से हाजीपुर अण्डरपास सेक्टर 104, महामाया फ्लाईओवर (Mahamaya Flyover), दलित प्रेरणा स्थल, चिल्ला रेड लाट, सेक्टर 15 गोलचक्कर, रजनीगंधा चौक, अटटापीर, सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन एवं सेक्टर 37 पर आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी तथा उनका पालन करने के लिए उनको जागरूक किया गया।

इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्यामजीत पर्मिला सिंह के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल सैक्टर 130 में नुक्कड नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व स्कूली वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने के लिए लोगों से अपील की। इसके साथ ही चालान करने की करवाई भी की गई। चालान की की गई करवाई में बिना हेलमेट – 3510, बिना सीट बेल्ट – 143, विपरीत दिशा – 467, तीन सवारी – 52, मोबाइल फोन का प्रयोग – 32, बिना डीएल – 33, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट – 57, रेड लाइट का उल्लंघन – 84, नो पार्किग – 598, अन्य – 425, ध्वनि प्रदूषण – 18, वायु प्रदूषण – 67 के साथ कुल ई-चालान – 5486 शामिल हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 18 वाहनों को सीज किया गया।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi