उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida Crime : नोएडा में हनुमान जी की मूर्ति का स्लैब तोड़ने पर बवाल मचा हुआ है। स्लैब तोड़ने से लोगों की भावनाएं आहत हुई है और उनका गुस्सा फूट पड़ा है। नाराज लोगों ने वहां नोएडा प्राधिकारण (Noida Authority) के अधिकारियों और कर्मचारियों की गाड़ियां तोड़ दी और उनसे मारपीट भी की। घटना सेक्टर 113 (Sector 113) की है। एक ख़बर के मुताबिक थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के अंतर्गत पृथला गांव (Prithla village) के किनारे पर नोएडा विकास प्राधिकरण के एक प्लांट के छोटे कोने पर स्थानीय लोगों द्वारा करीब सात-आठ महीने पहले हनुमान जी की पंचमुखी मूर्ति लगाई गई थी। जिसके चारों तरफ पिलर खड़ा कर ऊपर स्लेब पड़ा था। बुधवार को नोएडा विकास प्राधिकरण (Noida Development Authority) की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दिये बगैर हनुमान जी की मूर्ति के ऊपर के निर्माणाधीन स्लैब को तोड़कर पिलरों को गिरा दिया गया।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: अंसल-सर्वोत्तम बिल्डर के बाउंसरों ने किसानों पर चलाई गोली!
ये भी पढ़ेंः Supertech वालों इस ख़बर को बिल्कुल इग्नोर मत कीजिए
बताया जा रहा है कि अधिकारी हनुमान जी की मूर्ति को ले जाकर विसर्जित करने लगे। इसी समय पृथला गांव एवं आस-पास के स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करने लगे। जिसके बाद नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम हनुमान जी (Hanuman ji) की मूर्ति को यथा-स्थान पर रखकर चली गई है।
इसी को लेकर गांव वालों ने नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों और अधिकारियों संग मारपीट कर दी जिसके बाद वहां भारी बवाल खड़ा हुआ है और लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। इस हंगामे के बाद नोएडा विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों ने ग्रामीणों पर मारपीट का आरोप लगाया है। नोएडा सेक्टर 113 में पुलिस बल मौजूद है। पुलिस का कहना है कि अन्य तथ्यों की जानकारी कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
घटना को लेकर काफी देर तक वहां सड़क पर बवाल हुआ है। इसके बाद वहां पहुंची पुलिस ने किसी तरह विवाद को शांत करवाया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि लोग यहां सड़क पर जमकर बवाल कर रहे हैं और प्राधिकरण के अफसरों की गाड़ी पर भी हमला किया जा रहा है। तनाव के बाद वहां पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी है।