उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में लगातार कानून व्यवस्था को बेहतर करने में लगी हुई है। इसी क्रम में योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) को उत्तम कानून व्यवस्था देने के लिए जिले में कमिश्नरेट प्रणाली लागू की। योगी सरकार के आदेश पर बीते साल वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को जिले में दूसरे पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति के साथ तेजतर्रार आईपीएस (IPS) अधिकारी लक्ष्मी सिंह उत्तर प्रदेश में पुलिस आयुक्तालय की प्रमुख बनने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। इसके साथ ही वह पहली महिला आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) भी हैं, जिन्हें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद गौतमबुद्ध नगर का पुलिस आयुक्त बना कर भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida:283 पुलिसकर्मियों का होगा ट्रांसफर..दारोगा से लेकर कांस्टेबल शामिल
ये भी पढ़ेंः एक्शन में ग्रेनो प्राधिकरण की AECO..कई फर्मों पर 5-5 लाख का जुर्माना
2000 बैच की महिला आईपीएस लक्ष्मी सिंह (Lakshmi Singh) ने एक दिसम्बर 2022 को चार्ज लिया था। लेडी सिंघम ने पद ग्रहण करने के बाद कहा था कि जिले की कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। तेजतर्रार आईपीएस लक्ष्मी सिंह का कुछ दिनों बाद इस जनपद का चार्ज लिए हुए पूरे एक वर्ष हो जाएंगे। इस पर लोगों से उनका रिएक्शन जानने के लिए एनबीटी ऑनलाइन की टीम ने ग्राउंड स्तर पर कुछ लोगों से बात की।
शांति व्यवस्था सुधरी
नोएडा निवासी और डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष एनपी सिंह ने कहा कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आने से जिले में कानून व्यवस्था में बहुत कुछ सुधार हुआ है। नोएडा की जनता बहुत खुश है। इनके एक वर्ष के कार्यकाल में बदमाशों पर लगाम लगाई गई है। चोरी और डकैती में कोई कमी नहीं आई है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था में बहुत सुधार हुआ है और पुलिस की कार्यशैली में बहुत सुधार हुआ है।
ड्रग्स का कारोबार पकड़ा गया
नोएडा के सेक्टर-15ए की निवासी और एसडीएफआरडब्लूएस अध्यक्ष डॉ. अनुपमा भारद्वाज ने कहा कि वैसे तो महिलाओं ने बहुत-बहुत ऊंचे मुकाम हासिल किए हैं और यह भी एक बहुत बड़ा मुकाम था। एक महिला आईपीएस अधिकारी के लिए नोएडा का कार्यभार संभालना और वो भी कमिश्नरी प्रणाली में कठिन था, लेकिन लक्ष्मी सिंह ने यह कार्य बहुत खूबसूरत ढंग से किया है। लक्ष्मी सिंह के एक साल के कार्यकाल में बहुत बड़ा ड्रग्ग का कारोबार पकड़ा गया है।
आम जनता में पकड़ अच्छी है
नोएडा निवासी और गौतमबुद्ध नगर पैरेंट्स वेल्फेयर सोसायटी के संस्थापक मनोज कटारिया ने बताया कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जी का इस जनपद में पूरे एक वर्ष होने जा रहा है। उनका एक वर्ष का कार्यकाल सराहनीय रहा है। हत्या, ठगी, बलात्कार, रंगदारी जैसी बड़ी आपराधिक घटनाएं कम रही हैं या हो नहीं पाई हैं। जी-20 और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का सफलतापूर्वक आयोजन लक्ष्मी जी की कार्यकुशलता को दर्शाता है। उनकी आम जनता में पकड़ अच्छी है।
समुदाय को एक ऊंचाई पर पहुंचाया
नोएडा के ग्राम दोस्तपुर मंगरोली निवासी चमन सिंह प्रधान ने कहा कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने सुरक्षा, सामाजिक सेवाएं और प्रशासनिक कार्यों में अपनी अद्भुत दक्षता दिखाई है। उनका सामरिक दृष्टिकोण और सार्वजनिक क्षेत्र में उनके योगदान ने हमारे समुदाय को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। इस मौके पर मैं, आप सभी से निवेदन करता हूं कि हम सभी मिलकर उनके योगदान को समर्थन करें और उन्हें इस प्रेरणादायक यात्रा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।
गुंडे जेल में हैं या तो जिला छोड़कर चले गए
ग्रेटर नोएडा में रहने वाले और राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह ने बताया कि पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पूर्व आयुक्त नोएडा अलोक सिंह द्वारा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए की गई मेहनत को बरकरार रखने के क्रम को आगे बढ़ाने का काम किया है, जोकि प्रशंसनीय है। आज गुंडे बदमाश या तो जेल में बंद हैं या प्रदेश छोड़ कर अन्य जगहों पर जाकर छुपे हैं।
करप्शन हुआ कम
नोएडा के एक सोसायटी में रहने वाले समाजसेवी के. अरुणाचलम ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के राज में पहले से लॉ एंड आर्डर में इम्प्रूवमेन्ट हुआ है। सबसे बड़ी चीज करप्शन कम हुआ है। महिलाओं की सुरक्षा भी अच्छी है। इन सबका श्रेय हमारे जिले के कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जी को और हमारे प्रदेश के सीएम योगी जी को जाता है।
घटना या हादसा होने पर जागती है पुलिस
ऑल नोएडा स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष यतेंद्र कसाना ने बताया कि जनपद में हालात जैसे के तैसे हैं। ट्रैफिक से लेकर महिला सुरक्षा में कोई सुधार नजर नहीं आता है। स्कूल बसों और वैन से जब कोई हादसा हो जाता है, तब खाना पूर्ति के नाम पर जांच बैठा दी जाती है, लेकिन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। स्कूलों के आसपास आज भी प्रतिबंधित चीजें बिक रही हैं।
धारा-151 का गलत इस्तेमाल किया जा रहा
नोएडा के हरौला गांव निवासी और समाजसेवी आकाश शर्मा का कहना है कि जिला गौतमबुद्ध नगर की कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जी का इस जनपद में पूरे एक वर्ष होने जा रहा है। कानून व्यवस्था में सुधार है, लेकिन कई बार ये देखा गया है कि बड़े-बड़े मामलों में भी सिर्फ धारा-151 के तहत कार्रवाई कर दी जाती है और ये कहीं न कहीं गलत है। जिसको जो सजा है, वो ही मिलनी चाहिए।
फोन करने पर पुलिस तुरंत जवाब देती हैं
नोएडा निवासी सुनील मिश्रा ने कहा कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को जिले में 1 वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई। कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कार्यकाल काफी ही अच्छा रहा है। इससे पहले जो पुलिस का रवैया होता था, आम जन मानस के लिए उसमें भी काफी हद तक बदलाव आया है और हमारे क्षेत्र की कानून व्यवस्था काफी दुरुस्त हुई है। पुलिस की कार्यशैली में भी काफी बदलाव आया है। अब हम किसी भी कार्य के लिए पुलिस को फोन करते हैं तो वहां से तुरंत ही हमें एक संतुष्ट पूर्वक कार्रवाई की जाती है एवं जवाब मिलता है।
हर मुद्दे पर फेल रही हैं लक्ष्मी सिंह
नोएडा के सर्फाबाद गांव निवासी और समाजसेवी सोनू यादव ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में एक साल होने जा रहा है। इनके कार्यकाल में पुलिस व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था हर मुद्दे पर फेल साबित हो रही है। आलोक सिंह जी के कार्यकाल में आम जनता कि आवाज को हेल्पलाइन, वॉट्सऐप नम्बर, एक्स (ट्विटर) आदि माध्यम से सुना और देखा जाता था। पूर्व कमिश्नर आलोक सिंह स्वयं सोशल मीडिया पर और आम जनता कि समस्याओं का संज्ञान लेते थे।
करप्ट थानेदार किए गए निलंबित
नोएडा के सेक्टर-118 में रहने वाले विकास झा का कहना है कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का एक साल का कार्यकाल बेहद अच्छा रहा है। उन्होंने पूर्व कमिश्नर आलोक सिंह के अच्छे काम को आगे बढ़ाया है। सबसे सकारात्मक बात रही कई भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी अपनाई है।
नहीं रुक रहा क्राइम
सपा से नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष और नोएडा निवासी आश्रय गुप्ता ने कहा कि कमिश्नरेट सिस्टम इसलिए लागू किया गया था, ताकि ज्यादा पुलिस होगी तो बेहतरीन क्राइम कंट्रोल होगा, लेकिन देखा जा रहा है कि रोज क्राइम बढ़ गया है। एनसीआरबी के आंकड़ों में भी पिछले 6 सालों में प्रदेश में क्राइम बढ़ा है।
जाति देखकर की जाती है कार्रवाई
नोएडा के सेक्टर-82 स्थित एक सोसायटी निवासी राघवेंद्र दुबे ने कहा कि कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में पुलिसिंग व्यवस्था को काफी ठीक किया है। वह खुद लोगों की समस्याओं के समाधान में तत्पर रहती हैं, लेकिन अभी बहुत सुधार की आवश्यकता है। भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी है। कई बार बिना अपराध के जाति देखकर कार्रवाई कर दी गई तो कई बार सत्ता पक्ष का संरक्षण हुआ और विपक्ष के नेता को बलि का बकरा बना दिया गया। मुझे लगता है कमिश्नर महोदया इन बिंदुओं पर भी ध्यान देंगी और सबको समान न्याय मिल सकेगा।