योगी सरकार का मोहम्मद शमी को गिफ़्ट..पढ़िए ख़बर

उत्तरप्रदेश क्रिकेट WC
Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए बड़ा तोहफा (Gift) दिया है। अमरोहा में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव सहसपुर अली नगर में मिनी स्टेडियम (Mini Stadium) बनाने को हरी झंडी दे दी है। मिनी स्टेडियम बनाने के लिए जमीन की तलाश भी शुरू हो गई है। मिनी स्टेडियम की खबर से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः पराली को लेकर अलर्ट मोड पर योगी सरकार किसानों को बाँटे एकल कृषि यंत्र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः आ गई आयुष्मान कार्ड की लिस्ट..अपना नाम ऐसे चेक करें
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी मूल रूप से यूपी के अमरोहा (Amroha) के रहने वाले हैं। अमरोहा के जिलाधिकारी राजेश त्यागी (Rajesh Tyagi) ने बताया कि यूपी सरकार ने मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में एक मिनी स्टेडियम और एक ओपन जिम बनाने का फैसला लिया है। बीते शुक्रवार को जिले के मुख्य विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ शमी के गांव पहुंचे और स्टेडियम के लिए जमीन का सर्वे किया।

करीब 1 हेक्टेयर जमीन पर बनेगा स्टेडियम

उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक सहसपुर अलीनगर (Alinagar) में लगभग 1 हेक्टेयर जमीन (Hectare Land) पर स्टेडियम बनाने की तैयारी है। इस स्टेडियम में अलग-अलग तरह के खेलों की सुविधा होगी। कोचिंग की भी व्यवस्था होगी। इस जिले के खिलाड़ियों को तो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। और आसपास के जिलों के खिलाड़ी भी इसका लाभ ले सकेंगे। बता दें कि मोहम्मद शमी ने अपने गांव में खुद एक ग्राउंड (Ground) तैयार किया है। जब कभी गांव आते हैं तो इसी ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हैं। गांव के बच्चों को भी ट्रेनिंग देते हैं।

वर्ल्ड कप फाइनल पर सबकी निगाहें

आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup) 2023 में शुरू से शानदार प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में तो कहर बरपाया। एक के बाद एक सात विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच रहे। मोहम्मद शमी ने सेमीफाइनल में सात विकेट से साथ वनडे विश्व कप में पचास विकेट भी पूरे कर लिए हैं। अब सबकी निगाहें 19 नवंबर को विश्वकप के फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं। अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय प्रशंसकों को फाइनल मैच में भी मोहम्मद शमी से धुआंधार प्रदर्शन की उम्मीद है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi