नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Ghaziabad News: रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से टीबी रोगियों की आर्थिक मदद करने पर अब आयकर में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से दानदाता को 80 जी का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके अलावा साल 2022 में जिले में गोद लिए गए टीबी रोगियों में से 97 प्रतिशत टीबी के रोगी अब स्वस्थ हो गए हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सीएमओ के डॉक्टर भवतोष शंखधार ने बताया कि टीबी पेशेंट्स को पोषण युक्त भोजन देने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर 50 प्रतिशत धनराशि आयकर मुक्त रहेगी। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉक्टर दीया त्यागी ने इस संबंध में पत्र भेजा है। इनके जरिए जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को भावनात्मक संबल के साथ जरूरी पौष्टिक आहार भी मिलेगा
यह भी पढ़ें: कैंसर से बचना है तो ये टिप्स फौलो करें..होगा बड़ा फ़ायदा
साल 2022 में 11722 टीबी के पेशेंट्स में से 9500 को अलग अलग संस्थाओं और लोगों को गोद लेने की सहमति जताई थी। इनमें से 5167 पेशेंट्स गोद लिए गए थे। और निक्षय मित्रों की ओर से उन्हें समय समय पर भावनात्मक सहयोग मिला था। सीएमओ का ये कहना है कि टीबी की बीमारी का बड़ा कारण कुपोषण है। इसलिए इस बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति को मेडिसिंस के साथ साथ उच्च प्रोटीन युक्त आहार की जरूरत भी होती है।
डीटीओ अधिकारी डॉक्टर अमित विक्रम ने बताया कि साल 2023 में अब तक कुल 11150 टीबी के पेशेंट्स में से 4600 से ज्यादा को निक्षय मित्र का कवच मिला है। साथ ही अन्य टीबी के पेशेंट्स को भी निक्षय मित्रों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।