कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्वकप के सभी लीग मैच खत्म हो गए हैं और सेमीफाइनल में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका (South Africa) की टीम प्रवेश कर गई है लेकिन सेमीफाइनल के शुरू होने से पहले विराट कोहली को 2021 के बाद पहली बार कप्तानी की कमान सौंप दी गई है वो भी एक बड़े देश के द्वारा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः WC से बाहर हुआ पाक, न्यूजीलैंड से होगा भारत का सेमीफाइनल
ये भी पढ़ेंः पाकिस्तान ‘जिंदाभाग’ बोलकर सहवाग ने ली पाक टीम की चुटकी
दरअसल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट (Australia Cricket) ने सेमीफाइनल से पहले एक नई टीम का ऐलान किया है जिसमें विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है तो वहीं रोहित शर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। इस टीम में भारत के विराट कोहली के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी मौका दिया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा चुनी गई टीम में इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से कोई भी खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं है जबकि भारत के 4 खिलाडी सहित साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के 3-3 खिलाड़ी और न्यूजीलैंड,श्रीलंका से 1-1 खिलाड़ी को शामिल किया गया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा चुनी गई टीम
क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया), रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड), विराट कोहली (भारत), एडेन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका), ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया), मार्को यानसेन (दक्षिण अफ्रीका), रवींद्र जडेजा (भारत), मोहम्मद शमी (भारत), एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया), जसप्रीत बुमराह (भारत), दिलशान मदुशंका 12th (श्रीलंका)।