उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के इलाकों में प्रॉपर्टी वालों को खुश कर देने वाली ख़बर है। गाजियाबाद (Ghaziabad) के दो प्रमुख इलाकों को नगर निगम गाजियाबाद (Municipal Corporation Ghaziabad) में शामिल कर सकता है। इसकी कवायद तेज हो गयी है। जिला प्रशासन इसे अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। माना जा रहा है कि प्रस्ताव को जल्द शासन के सामने प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद इस पर फाइनल मुहर लग सकती है।
ये भी पढ़ेंः Amrapali के 3 हज़ार फ्लैट खरीदारों के लिए बुरी ख़बर
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West:Gaur सिटी की ये ख़बर आपको झकझोर देगी
गाजियाबाद के लोनी तथा खोड़ा (Loni and Khoda) इलाके को नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल करने की कवायद तेज हो गई है। जिले के डीएम राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान खोड़ा तथा लोनी को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल किए जाने के मुद्दे पर लंबी चर्चा हुई. प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा लोनी तथा खोड़ा के दस्तावेजों पर अध्ययन किया गया है। अभी तक गाजियाबाद नगर निगम में 100 वार्ड है, जबकि लोनी में 55 और खोड़ा में 34 वार्ड हैं। खोड़ा तथा लोनी के कुल 89 वार्डों के गाजियाबाद निगम में शामिल होने के बाद वार्डों की कुल संख्या भी बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि रैपिड रेल के उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री के गाजियाबाद आगमन के दौरान लोनी तथा साहिबाबाद विधायकों द्वारा खोड़ा तथा लोनी नगर पालिका परिषद को गाजियाबाद नगर निगम में शामिल किए जाने के संकेत दिए गए थे।