उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद में पासपोर्ट बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट में फंस जा रहे हैं। पासपोर्ट (Passport) के लिए अप्लाई करने के दौरान फर्जी बेवसाइट पर आसानी से जल्द अप्वाइंटमेंट और शुल्क की रसीद तो मिलेगी, लेकिन फार्म जमा नहीं हो पाएगा। हर महीने 100 से ज्यादा लोग इन फर्जी वेबसाइट के चक्कर में फंस जा रहे हैं। इसको लेकर विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने पासपोर्ट की साइट पर सभी फर्जी वेबसाइट की सूची डाल दी है, ताकि लोग ठगी से बच सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: इंदिरापुरम में बैंक कर्मचारी से 10 लाख की लूट..पढ़िए पूरा मामला?
ये भी पढ़ेंः Greater Noida में नीलाम होगी अतीक अहमद की कोठी..जानिए कीमत
पासपोर्ट बनवाने की आड़ में ठगी करने वाले कई गिरोह एक्टिव हैं। जो पासपोर्ट से मिलती-जुलती कई वेबसाइट बना कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। जानकारी के कमी के कारण लोग इनमें से किसी भी एक का चयन कर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं। इस दौरान ठग आवेदकों से उनकी पूरी डिटेल ले लेते हैं। इसके बाद फर्जी अप्लाइंटमेंट और शुल्क भी ले लेते है। जब आवदेक इस अप्वाइंटमेंट के शेड्युल से अपना फार्म जमा करने पहुंचते हैं तो उनके ठगी का पता चलता है। कई वेबसाइट पर डिटेल लेकर पासपोर्ट की असली वेबसाइट पर जाकर आवेदन तो कर देते हैं, लेकिन पैसे ज्यादा वसूलते हैं।
गाजियाबाद क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से 13 जिलों के लोगों को पासपोर्ट बनाए जाते हैं। जहां रोजाना दो हजार लोगों को फार्म जमा करने का मौक दिया जाता है। हर महीने सौ से ज्यादा आवेदक इन फर्जी वेबसाइट के झांसे में आ जाते हैं। इनके रोकने के लिए विभाग की मूल वेबसाइट पर फर्जी वेबसाइट की सूची जारी कर दी है। ताकि लोग जागरूक हो सकें।
गाजियाबाद के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी प्रेम सिंह ने कहा कि पासपोर्ट की अधिकृत वेबसाइट www. passport india.gov.in है। इसके अलांवा कोई भी अधिकृत वेबसाइट नहीं है। आवेदन करते समय इसी वेबसाइट पर जाएं। सावधानी से पूरी पड़ताल भी कर लें।
विदेश मंत्रालय ने सही और गलत की सूची जारी की
पासपोर्ट बनवाने और इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट www.passportindia.gov.in है। इसके जरिए व्यक्ति पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के साथ किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पासपोर्ट विभाग की ओर से वेबसाइट को फर्जी बताया गया है। इनमें www.indiapassport.org,www.online-passport india.com, www.passportindiaportal.in, www.passport-india.in, www.passport-seva.in, www.applypassport.org वेबसाइट शामिल हैं। इनकी सूची अधिकारिक वेबसाइट के खुलते की बॉक्स के रूप में सामने आती है।