नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
एक्ट्रेस Urfi Javed बड़ी मुसीबत में फंसती दिखाई दे रही हैं. दरअसल हुआ कुछ यूँ कि इस बार उर्फी ने खुद के अरेस्ट को लेकर एक फेक वीडियो बनाया तो इस वीडियो ने सच में उनके लिए मुश्किलें बढ़ा दी. क्योकि मुंबई पुलिस ने उर्फी जावेद के खिलाफ FIR रजिस्टर की है. जिसके बाद उर्फी के ऊपर कुल 4 IPC की धाराएं लग गई हैं. वहीं पुलिस का ये कहना है कि Public Servant ने उनकी इज्जत को मिटटी में मिलाने की कोशिश की है. ऐसे में उर्फी जावेद (Urfi Javed) के ऊपर धारा 171, 149 (चीटिंग), 34 (कॉमन इंटेंशन), 500 (डिफेमेशन) का केस दर्ज किया गया है.
Pic: Social Media
Urfi Javed के खिलाफ दर्ज हुआ केस
उर्फी जावेद ही नहीं उनके साथ 4 और लोगों के ऊपर केस दर्ज हो गया है. वहीं पुलिस डिपार्टमेंट को बदनाम करने कि कोशिश में उर्फी बुरी तरह से फंस सकती हैं. ओशियारा पुलिस स्टेशन का कहना है कि उन्होंने चार सेक्शन के अंडर उर्फी के साथ उनके साथियों के ऊपर भी केस दर्ज किया है. उर्फी ने तीन नवंबर की सुबह ही एक वीडियो बनाकर सोशल मिडिया में शेयर किया था, उसमें फेक पुलिस थी जो उर्फी को गिरफ्तार कर रही थी. पुलिस ने कहा कि ये गलत तरीका है पुलिस को बदनाम करने का.
यह भी पढ़ें: Bollywood के इन कपल्स का प्यार चढ़ा परवाने पर, लेकिन जमाने को बताने से किया इंकार
उर्फी जावेद पने अतरंगी हेयर स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और आउटत्फिट्स के लिए फेमोस हैं. इसी के साथ ही उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा मैं फैशन पुलिस द्वारा अरेस्ट हुई थी, वो भी फैशन गेम के लिए. कुछ भी मुझे रोक नहीं सकता. मैं जल्द ही अपना फैशन कलेक्शन लांच करने जा रही हूँ. जिसकी झलक आप भी देख सकते हैं.
Pic: Social Media