उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Ghaziabad News: गाजियाबाद के पासपोर्ट के हजारों आवेदन 5 दिनों बाद रद्द हो जाएगे। पासपोर्ट (Passport) आवेदन करने वाले आठ हजार से ज्यादा आवेदकों ने फार्म जमा करने के बाद कोई सुध नहीं ली। इस कारण इनकी फाइलें पेडिंग हैं। विभाग की ओर से इन आवेदकों को नोटिस भेजकर उनका निस्तारण कराने को कहा गया है। नोटिस के बाद भी यदि 5 दिन में आवेदक नहीं आते तो इन फाइलों को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद नए सिरे से आवेदन करना होगा।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad में वर्किंग वूमन के लिए बड़ी खुशखबरी..पढ़िए ख़बर
ये भी पढ़ेंः Noida के साथ यमुना प्राधिकरण के फ्लैट खरीदारों के लिए बड़ी ख़बर
क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय गाजियाबाद से 3 जिलों के लोगों के पासपोर्ट बनाए जाते हैं। इसके लिए विभाग की ओर से सभी जिलों के पोस्ट ऑफिस में भी काउंटर खोला गया है। इसके साथ ही आवेदक पासपोर्ट सेवा केंद्र साहिबाबाद में भी आवेदन जमा कर सकते हैं। बड़ी संख्या में आवेदक ऐसे हैं, जिन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन तो कर दिया, लेकिन किसी न किसी खामी के कारण उनके आवेदनों को होल्ड कर दिया गया। इसके बावजूद यह आवेदक खामियों को ठीक कराने नहीं पहुंचे। ऐसे आवदेकों को पासपोर्ट कार्यालय की ओर से नोटिस भेजा जा रहा और साथ ही 5 दिनों का समय भी दिया जा रहा है।
तस्करी कर लाई अवैध शराब जब्त
क्राइम ब्रांच ने पंजाब से तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही 475 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 30 लाख रुपये से अधिक है। तस्करों की तलाश जारी है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मसूरी में चेकिंग शुरू की और ट्रक में लदी शराब के साथ ज्ञानेंद्र कुमार निवासी कंझावाला रोहिणी दिल्ली को गिफ्तार कर लिया। पूछताछ में ज्ञानेंद्र ने बताया कि वह ट्रक चालक है। नौकरी से उसे घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। इस धंधे में बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मुकेश और राहुल भी शामिल हैं।