कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप में भारतीय टीम विजयी अभियान मुंबई के वानखेड़े में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ मैच में भी कायम रहा और टीम इंडिया ने विश्वकप की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए श्रीलंका को 302 रनों से मात दी और सेमीफाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली। श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) ने 88 रनों की एक और बेहतरीन पारी खेलकर विश्वकप (World Cup) में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में लंबी छलांग लगाते हुए दूसरे स्थान स्थान पर आ गए हैं, विराट कोहली ने विश्वकप की 7 पारी में अब तक 442 रन बनाये हैं और अब उनसे आगे केवल साउथ अफ्रीका की डिकॉक है जिन्होंने ने 7 मैच में 4 शतक लगाते हुए 545 रन बनाए है।लेकिन अब विराट कोहली ने सभी को पछाड़ते हुए डिकॉक के लिये खतरे की घण्टी बजा दी है।
ये भी पढ़ेंः सचिन से इस मामले में आगे निकले रिकॉर्ड किंग कोहली
ये भी पढ़ेंः डिकॉक ने तोड़ डाले कई रिकॉर्ड,अब रोहित के रिकॉर्ड पर नज़र
डिकॉक और विराट के बाद तीसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र है जिन्होंने ने 415 रन बनाये है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 413 रन बनाकर चौथे और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 402 रन बनाकर पांचवे स्थान पर काबिज है। विश्वकप में हमेशा से गोल्डन बैट की लड़ाई काफी कांटे की रही है और इस बार भी इन पांचों खिलाड़ियों में गोल्डन बैट के लिए काफी टक्कर की लड़ाई देखने को मिल रही है।
विश्वकप में गोल्डन बैट और गोल्डन बॉल की लड़ाई हमेशा से खास रहती है और इसबार गोल्डन बॉल की लड़ाई भी काफी तगड़ी दिख रही है जहां अब टीम इंडिया के शुरुआती मैच से बाहर रहे मोहम्मद शमी ने भी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए दस्तक दे दी है।शमी ने अपने 3 मैच में ही 14 विकेट लेकर सभी गेंदबाजो को सचेत कर दिया है और गोल्डेन बॉल की रेस में वो आ गए है।
गोल्डेन बॉल की रेस में फिलहाल सबसे आगे दिलशान मदुशंका है जिन्होंने ने 7 मैच में 18 विकेट लिए तो वही दूसरे नंबर पर 16 विकेट लेकर संयुक्त रूप से पाकिस्तान के शाहीन अफ़रीदी, ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा और साउथ अफ्रीका के मार्को जानसेन है ।
तो वहीं 15 विकेट लेकर टीम इंडिया के इन्फॉर्म गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है जिन्होंने ने 7 मैचों में 15 विकेट लिए है और गोल्डन बॉल की रेस में सबसे आगे है क्योंकि टीम इंडिया का सेमीफाइनल का टिकट भी कन्फ़र्म हो गया है।