Noida: गार्डन गैलेरिया में जाम छलकाने वाले ये ख़बर ध्यान से पढ़िए

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Liquor Scam: महंगी ब्रांड की शराब पीने वालों के लिए चौकाने वाली ख़बर है। दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) में बड़ा खुलासा हुआ है जहां बड़ी संख्या में चल रहे बार में महंगे ब्रांड की बोतलों में सस्ती शराब लोगों को परोसी जा रही है। यहां हरियाणा की सस्ती शराब की खपत भी हो रही है। इसका पता तब चला जब पुलिस और आबकारी विभाग (Excise Department) की संयुक्त कार्रवाई की। आरोप है कि कुछ बार में सस्ती शराब को महंगे ब्रांड की बोतल में परोसा जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
सेक्टर 38 ए में स्थित गार्डन गेलेरिया माल में सबसे अधिक बार है, यहां पर करीब 26 बार और पब हैं। इनमें रात के समय दिल्ली-एनसीआर से बड़ी संख्या में युवा आते हैं। हाल में इसी मॉल में स्थित एक बार में छापा मारकर आबकारी विभाग ने महंगे ब्रांड की बोतलों में स्टॉफ को सस्ती शराब भरते पकड़ा था।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक को लेकर बड़ी ख़बर आ गई

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः नोएडा सेक्टर 47 से 100 के लिए बन रही थी सड़क, जानिए कौन लगाया अड़ंगा

इसके साथ ही ग्रांड वेनिस मॉल में संचालित हौच बार में हरियाणा की शराब परोसी जा रही थी। यह शराब उत्तर प्रदेश में नहीं बेची जा सकती। इसके अतिरिक्त स्काई बार हेड क्वाटर और भुक्खड़ नुक्कड़ बार में भी हरियाणा की शराब बेची जा रही थी। भुक्खड़ नुक्कड़ के पास तो शराब बिक्री का लाइसेंस भी नहीं था। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव इस तरह के मामलों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सात टीमें कर रहीं छापेमारी
जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक आबकारी विभाग के साथ पुलिस, प्रशासन की सात टीमें गठित हैं, जो लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने परिवहन विभाग और जीएसटी के अधिकारियों को भी अपने साथ जोड़ा है। इन्हें आवश्यकता होने पर ही बुलाया जाता है। ये टीमें हरियाणा से तस्करी कर लाए जाने वाली शराब को पकड़ने के अलावा बार में परोसी जा रही शराब की भी समय-समय पर जांच कर रही है।
इससे पहले दिल्ली के करोल बाग, रानी बाग और मैदानगढ़ी थाना इलाकों में सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की। इन तीनों जगहों से विक्रम, जयपाल सिंह उर्फ गोलू, मोहित और रेणुका मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया था। इनके और साथियों की तलाश की जा रही है। तीनों जगहों पर एक्साइज विभाग की ईआईबी ने शराब की 100 से अधिक बोतले जब्त कीं। साथ ही 20 खाली बोतले भी मिलीं। इनमें देसी और विदेशी ब्रांड की एक से एक महंगी शराब की बोतलें थीं जिनमें से ये गैंग असली शराब निकालकर उनमें सस्ती शराब भर देते थे।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi