कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को न्यूजीलैंड पर 190 रनों के बड़े अंतर से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्होंने ने इस शतक के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड बना डाले जो आज से पहले किसी भी अफ्रीकन बल्लेबाज ने नहीं बनाया था।
ये भी पढ़ेंः Pak कोच ने खराब प्रदर्शन के लिए भारत को ठहराया जिम्मेदार
ये भी पढे़ंः जीत पर लौटी पाकिस्तान टीम,बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया
भारत (India) की मेजबानी में चल रहे विश्वकप में क्विंटन डिकॉक अभी तक 4 शतक लगा चुके हैं और वो ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले और विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज है जिन्होंने ने एक विश्वकप में 4 शतक लगाए हैं।
एक विश्वकप में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम है जिन्होंने ने 2019 विश्वकप में 5 शतक लगाए थे तो रोहित के अलावा कुमार संगकारा ने 2015 में 4 शतक लगाए थे और अब क्विंटन डिकॉक के 4 शतक हो गए है और अगर वो ऐसे ही खेलते रहे तो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं ,हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी बेहतरीन फॉर्म में हैं और वो एक शतक इस विश्वकप में भी लगा चुके हैं।
वहीं क्विंटन डिकॉक अभी तक विश्वकप के 7 मैच 545 रन बना चुके हैं और वो ऐसा करने वाले साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी बन गए हैं उनसे पहले एक विश्वकप में सबसे अधिक रन 2007 में जैक कैलिस ने बनाये थे जिन्होंने ने उस वर्ल्ड कप में 485 रन बनाए थे।
क्विंटन डिकॉक का न्यूजीलैंड के खिलाफ 21वां शतक था और अब वो साउथ अफ्रीका के तरफ से सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में हर्षल गिब्स के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुँच चुके हैं। उनसे आगे अब बस हासिम अमला 27 शतक और एबी डिविलियर्स 25 शतक ही है।