कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: विश्वकप के 32वें मैच में साउथ अफ्रीका ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 190 रनों से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर अपना स्थान बना लिया है और अब अफ्रीका (Africa) की टीम सेमीफाइनल में पहुँचने से एक जीत और दूर है।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम के गेंदबाजों ने बहुत ही निराशा भरी गेंदबाजी पूरे मैच में की और इसी का नतीजा रहा कि साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर 4 विकेट के नुकसान पर 357 रन बना डाले। जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 167 रनों पर ही ऑल आउट हो गई।
ये भी पढ़ेंः 12 साल बाद वानखड़े में आमने सामने होगी इंडिया और श्रीलंका
ये भी पढे़ंः श्रीलंका के टीम में 2 बदलाव कर सकते है कप्तान रोहित शर्मा
पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज और इस विश्वकप में सबसे बेहतरीन फॉर्म में नज़र आ रहे क्विंटन डी कॉक ने इस विश्वकप में चौथा शतक लगाते हुए 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली तो वहीं रासी वैन डेर डुसेन ने भी 133 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाई, इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने भी 30 गेंदों में 54 रन की तेज पारी खेल टीम का स्कोर 357 रन तक पहुँचाया।
न्यूजीलैंड के तरफ से किसी भी गेंदबाज ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया और साऊदी को 2 विकेट और बोल्ट और नीशम को बस 1-1 सफलता हाथ लग पाई। 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम तास की पत्तो की तरह बिखर गई और पूरी टीम 35.3 ओवर में 167 रनों पर ऑल आउट हो गई।
विल यंग 33 रन ,डेरिल मिशेल 24 और ग्लेन फिलिप्स 60 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया और न्यूजीलैंड को एक बुरी हार का सामना करना पड़ा।
साउथ अफ्रीका की तरफ से केशव महाराज ने 4 और मार्को जानसन ने 3 विकेट लिए तो गेराल्ड कोएत्जी को 2 और रबाडा को 1 विकेट मिला
इस हार के बाद न्यूजीलैंड की मुश्किल अब बढ़ गई हैं और टूर्नामेंट में लगातार 4 जीत के साथ बेहतरीन शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम लगातार 3 हार के बाद संकट में आ गई है। न्यूजीलैंड को अब आने वाले अपने दोनों मैच जो पाकिस्तान और श्रीलंका से खेला जाना है उसे हर हाल में जितना होगा अगर सेमीफाइनल में अपना स्थान बनाना है तो।