बड़ी ख़बर टीवी मीडिया से आ रही है। एनडीटीवी इंडिया(NDTV इंडिया) में करीब 18 साल संपादक रहने के बाद आखिरकार आज सुनील कुमार सैनी ने संस्थान को अलविदा कह दिया। NDTV इंडिया के रिपोर्टरों को ग्राउंड रिपोर्टिंग सिखाने में सैनी जी का अहम योगदान रहा।
सैनी जी के इस्तीफे से एनडीटीवी इंडिया में काम करने वाले उनके पत्रकार साथ गमगीन हो गए। एक पत्रकार ने लिखा- मोबाइल से शूट , VO करने, स्क्रिप्ट लिखाने, Edit से लेकर एंकरिंग तक में सैनी जी ने जो गाइडेंस दिए उससे उन्हें बेहद फ़ायदा मिला।
सैनी जी एक लाइन में खबर पूछते थे..स्क्रिप्ट से लेकर PTC तक को देखते… अच्छी खबर पर मन भर सार्वजनिक शाबाशी देते और खराब काम पर केबिन के अंदर समझाते… खबर हम बनाते थे लेकिन खबर को टीवी पर पाल पोसकर बड़ा वही करते थे…
बॉस के तौर पर पर्दे के पीछे रहकर उन्होंने हमें TV पर आने के खूब मौके दिलाए। अलविदा बॉस फिर मिलेंगे संघर्ष के तूफानों में…