नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Noida News: Noida में रहते हैं या वहां रहकर पढ़ना चाहते हैं और रहने की जगह सही से नहीं ढूंढ पा रहे हैं, तो पीजी आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। दिल्ली से सटे नोएडा में आपको अपने बजट के अनुसार पीजी मिल जायेंगे। इन पीजी में आपको हर तरीके कि फैसिलिटीज आसानी से मिल जाएगी। बताते चलें कि नोएडा की इस पीजी वाली गली में हर एक रेंज के पीजी मिल जाएंगे। यहां आपको तीन हजार से लेकर के 15 हजार तक के पीजी मिल जायेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
फ्लैट या रूम लेने में सबसे बड़ी दिक्कत खाना बनाने की होती है साथ ही सिक्योरिटी की होती है। खाना बनाना और साफ सफाई करने में बच्चों का ज्यादा समय ऐसे ही निकल जाता है। ऐसे में पीजी में आपको सिक्योरिटी के साथ साथ गरमा गर्म खाना भी मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: इस दिन सबसे सस्ता मिलता है हवाई टिकट, ऐसे करें बुक
वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष विशेष त्यागी का ये कहना है कि हॉस्टल में ज्यादातर बच्चे रहते हैं, जो दूर दूर से पढ़ने के लिए आते हैं। यहां पर बच्चों को साथ ही नौकरी करने वालों को भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही यहां तीनों टाइम का खाना भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा-गुड़गांव..फर्नीचर खरीदने के ये हैं बेस्ट बाज़ार
पैसे के हिसाब से मिलेंगी आपको सुविधाएं
अकेले नोएडा में आपको आराम से तीन सौ से लेकर चार सौ तक पीजी मिल जायेंगे। वहीं सबसे अधिक पीजी आपको गौतम बुद्ध नगर में मिलेंगे। आंकड़ों के मुताबिक मानें तो यहां 3 लाख से अधिक स्टूडेंट्स रहते हैं। वहीं, यहां जॉब करने वाले लोग भी रहते हैं। यहां पर आपको खाने पीने से लेकर किसी तरह की सुरक्षा से जुड़ी कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।