उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग अभी भी जारी है। इस जंग में इजराइली वायुसेना (Israeli Air Force) ने बीती रात और बुधवार सुबह गाजा पट्टी (Gaza Strip) के दक्षिणी भाग में भीषण बमबारी की जिससे सैकड़ों लोगों की मरने की खबर आ रही है। यह वह भाग है जहां इजरायली सेना ने उत्तरी भाग के करीब दस लाख लोगों को जाने के लिए कहा था, क्योंकि उत्तरी भाग में उसे कार्रवाई करनी है।
ये भी पढ़ेंः Gaza Strip: क्या है गाजा पट्टी, इजराइल-हमास युद्ध की बड़ी वजह क्या है?
ये भी पढे़ंः अंधाधुंध फ़ायरिंग से दहल उठा अमेरिका..हमलावर ने 22 की जान क्यों ली?
पिछले एक दिन में हुई बमबारी में गाजा पट्टी में कुल 756 लोग मारे गए हैं, जो सात अक्टूबर से जारी युद्ध में एक दिन में मारे गए लोगों की सर्वाधिक संख्या है। मारे गए लोगों में 344 बच्चे भी शामिल हैं। 18 दिन के युद्ध में इजरायली बमबारी में गाजा के कुल 6,546 लोग मारे गए हैं। इजरायल के ताजा हवाई हमलों में गाजा के उत्तर से दक्षिण में पहुंचे फलस्तीनी बड़ी संख्या में मारे गए हैं, क्योंकि वे ही खुले में और असुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं।
फलस्तीनियों में इजरायल को लेकर भयंकर गुस्सा
इस हमले को लेकर बेघर हुए फलस्तीनियों में इजरायल को लेकर भारी गुस्सा है। उन्होंने इसे इजरायल का धोखा बताया है। इजरायली बमबारी में खान यूनिस शहर की कई रिहायशी इमारतें ध्वस्त हुई हैं और उनमें रहने वाले मारे गए या घायल हुए हैं। इस कार्रवाई में हमास की दक्षिणी बटालियन का प्रमुख तासीर बेबाशेर भी मारा गया है। इजरायली सेना का दावा है कि कार्रवाई में हमास के कई महत्वपूर्ण ठिकाने बर्बाद हुए हैं।
सीरिया में इजरायली बमबारी में आठ सैनिकों की मौत
इजरायली लड़ाकू विमानों ने कल सीरिया के डेरा स्थित सैन्य ठिकाने और अलेप्पो हवाई अड्डे को एक बार फिर से निशाना बनाया। इजरायली कार्रवाई में सीरिया के आठ सैनिक मारे गए हैं और सात घायल हुए हैं। इजरायल ने कहा है कि उसने यह कार्रवाई सीरिया से गोलन पहाड़ियों में स्थित इजरायली बस्तियों पर राकेट दागे जाने के बाद की है।
इजरायल सीरिया को हमास हमले का मास्टरमाइंड मानता है
सीरिया को ईरान का मित्र देश कहा जाता है जिसे इजरायल हमास और हिजबुल्ला के हमले का मास्टरमाइंड बताता है। इजरायल ने हमले की तैयारी कर रहे हिजबुल्ला के लड़ाकों पर भी लेबनान में हमला किया है। हमले में कई लड़ाकों के मारे और घायल होने की सूचना है। हिजबुल्ला के अनुसार सात अक्टूबर के बाद से इजरायली सेना के साथ हो रही लड़ाई में उसके 42 लड़ाके मारे गए हैं।
राहत सामग्री वितरण के लिए डीजल की तंगी
गाजा में इजरायली बमबारी बढ़ जाने से वहां पर राहत सामग्री भी बांटी नहीं जा पा रही है, जो सामग्री पहुंची है उसका वितरण नहीं हो पा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा है कि डीजल-पेट्रोल के कमी के कारण मिस्त्र से पहुंची सामग्री को वितरित करने वाले वाहन नहीं चल पा रहे हैं। रफाह बॉर्डर के जरिये अभी तक सीमित मात्रा में खाद्य सामग्री, पानी और दवाएं ही गाजा पहुंची हैं।
संयुक्त राष्ट्र के गाजा में मौजूद अधिकारियों के मुताबिक बीते 17 दिनों से घेराबंदी के शिकार गाजा की 23 लाख की आबादी को प्राप्त हुई राहत सामग्री से 20 गुना ज्यादा की जरूरत है, तब स्थिति सामान्य होगी। अमेरिका और रूस ने राहत सामग्री पहुंचने के लिए रास्ता और स्थितियां बनाए जाने पर जोर दिया है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi