देश को महंगे इंटरनेट की समस्या से जल्द छुटकारा मिलने वाला है। क्योंकि पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना 2022 (PM-WANI Free Internet Yojana) को केबिनेट की मंजूरी मिल गयी है।
सस्ती इंटरनेट सेवा के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है ISP Management Solutions, Hotel & Public Wifi Solution, ISP मैनेजमेंट सॉल्यूशन कंपनी नेटवॉल एक्सपर्ट(Netwall Expert) ने। नेटवॉल के फाउंडर सुमित गुहा रॉय और उनकी पत्नी कंपनी की को-फाउंडर विनिता गुहा रॉय के मुताबिक इस योजना का लाभ दूर दराज के इलाके में पहुंचे इसके लिए मोदी सरकार की तरफ से बड़ी पहल की गई है।
गांव की आमदनी बेहद कम है ऐसे में यहां रहने वाले लोग महंगी इंटरनेट सेवा पर बिल्कुल भी खर्च नहीं कर पाते। खासकर ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों को पढ़ाई के लिए भी इंटरनेट की जरुरत पड़ती है। लेकिन पैसे की वजह से वो इंटरनेट की सुविधा से महरूम रह जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसे इलाके में इंटरनेट सेवा बिल्कुल मुफ्त करने का फैसला लिया है।
पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना के तहत सभी को फ्री इंटरनेट और स्पीड की सुविधा दी जाएगी। PM-WANI Yojana दुनिया की पहले ऐसी योजना होगी जो लोगो को फ्री में वाई-फाई दे रही है। जाहिर है इससे इंटरनेट की दुनिया में क्रांति आनी तय है।
नेटवॉल एक्सपर्ट(Netwall Expert) ISP Management Solutions, Hotel & Public Wifi Solution, कंपनी है। अगर आप भी नेटवॉल एक्सपर्ट की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं।
Email: info@netwallexpert.com
Website: https://www.netwallexpert.com
Twitter: https://twitter.com/NetwallExpert
About us
Netwall Expert is Growing company in India as managing Internet with RADIUS and RouterBoard.
Netwall Software (Bandwidth Management Software)
Public HotSpot Zone
SMS and OTP Based Logins
Dynamic Routing and Load Balancing
OTT Entertainment Integration
SMS Integration
Payment Gateway Integration
Network Monitoring
Device Monitoring
ISP Billing CRM Software
PM WANI Software
Read: PM-WANI Free Internet Yojana, Netwall Expert, khabrimedia