नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Flipkart Big Billion Days Offer: न्यू आईफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और कम बजट होने का वेट कर रहे हैं, तो ऐपल ने हाल ही में IPhone 15 सीरीज के चार न्यू मोबाइल को लॉन्च किया है। उसके बाद ऐपल के पिछले मॉडल के दाम में काफी ज्यादा कटौती कर दी है।
Flipkart और Amazon पर भारी भरकम डिस्काउंट चल रहा है, इस सेल में ग्राहकों को ऐपल आईफोन की डील के लिए अलग से एक सेक्शन भी दिया जा रहा है। जिसके बैनर में लिखा है की नए आईफोन में अपग्रेड करें।
ऐसे में जानते हैं की किस आईफोन को आप कितने दाम पर घर लेकर आ सकते हैं:
Pic: Social media
Apple IPhone 14 Offer: iPhone 14 को ग्राहक फ्लिपकार्ट में सेल के लिए 55,999 रूपए के स्टार्टिंग कीमत पर खरीद सकते हैं। इस फोन में आपको लिखा हुआ मिलेगा कि 2 साल का क्रेजी डील है। एक्सचेंज ऑफर के बाद आप इस फोन को 39,150 रूपए में घर लेकर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Car Sell: इस कार ने लोगों को दीवाना बना दिया
ऐपल आईफोन 14 में आपको 6.1 इंच का सुपर रेटीना XDR डिसप्ले मिलेगा। वहीं, ये A 15 बायोनिक चिपसेट से ये लैस है। आईफोन 14 में 4K डोल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप भी दे रखा गया है। कंपनी का ये कहना है कि ये डिवाइस तकरीबन 17 घंटे तक वीडियो के प्लेबैक को ऑफर करती है।
Apple IPhone 14 Plus Deal: इसके अलावा आइफोन 14 प्लस को ग्राहक 60,999 रुपए के शुरुआती कीमत पर घर लेकर के आ सकते हैं। इस फोन में 6.7 इंच का सुपर रेटीना XDR डिसप्ले दे रखा गया है। कैमरा सेटअप दे रखा गया है। जबकि फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी मिलता है। इस फोन 6nm बेस्ड A15 Bionic चिपसेट सपोर्ट के साथ साथ आता है।