नीरज पाल, ख़बरीमीडिया
गाजियाबाद| वैसे तो शराब सेहत की सबसे बड़ी दुश्मन है। बावजूद इसके..शराब के शौकीनों को इससे बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से है जहां लोगों को इंपोर्टेड शराब(Imported Wine) के चक्कर में दिल्ली से गुरुग्राम जाना पड़ता था। लेकिन दिल्ली से इनकी ये शिकायत भी दूर होने वाली है।
गाजियाबाद में ही प्राइम शॉप पर उन्हें 1500 रुपये से लेकर सवा तीन लाख रुपऐ कीमत वाली इंपोर्टेड शराब मिल सकेगी। इसके लिए शराब कंपनियों और उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के बीच सहमति बन गई है। उम्मीद है कि दिवाली से पहले गाजियाबाद में इंपोर्टेड शराब की बिक्री शुरू हो जाएगी।
यूपी सरकार की सख्ती के आगे झुकी शराब कंपनियां
दरअसल उत्तर प्रदेश में पहले भी इंपोर्टेड शराब बिकती रही है लेकिन गाजियाबाद में बिकने वाली शराब की कीमतें दिल्ली से ज्यादा थी। इस पर उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अधिकारियों ने आपत्ति जताई। शराब कंपनियों ने यूपी में सस्ती शराब बेचने से इनकार कर दिया था। कंपनियों के अड़ियल रवैया को देखते हुए आबकारी विभाग ने यूपी में दिल्ली से इंपोर्टेड शराब लाने पर रोक लगा दी थी। गाजियाबाद और नोएडा के बॉर्डर पर शक्ति करके सैकड़ो लोग इंपोर्टेड शराब की तस्करी के जुर्म में पकड़े भी गए। ऐसे में इंपोर्टेड शराब की बिक्री में कुछ कमी आई जिसके बाद शराब कंपनियों के नखरे कुछ ढीले हुए और उन्हें गाजियाबाद में सस्ती इंपोर्टेड शराब बेचने पर सहमति जाता दी है। इसे लेकर पिछले दिनों एक बैठक दिल्ली में हो चुकी है।
इस रेट पर मिलेंगी इंपोर्टेड शराब
द फेमस ग्राउंड ब्राउज ब्लैडेट स्कॉच मूल्य 1710 रुपये
पिनाज रोज मूल्य 5840 रुपये
3 किलाँस गोल्ड वोडका मूल्य 5700 रुपये
रोज वोदका मूल्य 5640 रुपये
मैक्लॉन हाइलैंड (सिंगल माल्ट 18 वो डबल कास्क) मूल्य 47500 रुपये
मैक्लॉन हाइलैंड (सिंगल माल्ट 15 वो डबल कास्क) मूल्य 19500 रुपये
ग्लेनमोंरंगी 18 मूल्य 14110 रुपये
मैक्लॉन हाइलैंड (सिंगल माल्ट स्कॉच) मूल्य 10250 रुपये
पुराना ट्रिपल कास्ट मूल्य 8340 रुपए
दिल्ली से सस्ती होगी शराब
अब तक उत्तर प्रदेश में दिल्ली से महंगे दामों पर शराब की बिक्री की जाती थी। इसके लिए शराब कंपनियां उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा कई प्रकार के टेक्स को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते थे। लेकिन अब ऐसा नही होगा। कंपनियों को अपनी कीमत में सुधार करना होगा। और मुनाफा कम कर इसमें सुधार लगाने के लिए कहा गया है। क्योंकि अब तक गाजियाबाद सहित उत्तर पर्देश में लोगों द्वारा तस्करी कर शराब लाई जाती रही है। इस पर भी अंकुश लगेगा।