लोग अपना घर इसलिए बनवाते हैं कि ताकि जिंदगी सुकून से जी सकें। लेकिन दिल्ली के एक बिल्डर की जानबूझकर की गई करतूत से एक परिवार पूरी तरह बिखर गया है।
मामला दिल्ली के संत नगर का है। जहां दो दिन पहले आई तेज आंधी की वजह से संतनगर स्थित गली नंबर 15 D में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार पड़ोस के घर पर गिर गई। जिसकी वजह से मकान ध्वस्त हो गया।
मकान मालिक के एन पांडे मलबे के अंदर दब गए जबकि परिवार के दूसरे सदस्य बाहर होने की वजह से बाल-बाल बच गए। बिल्डिंग गिरने की आवाज सुनकर पड़ोसी दौड़ पड़े और किसी तरह के एन पांडे को मलबे से निकाला। पांडे को गंभीर हालत में इलाज के लिए संत नगर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां अस्पताल ने एडमिट करने से मना कर दिया। अस्पताल ने उन्हें सिविल लाइंस स्थित ट्रॉमा सेंटर ले जाने को कहा लेकिन वहां भी निराशा हाथ लगी। डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं थे। मजबूरी में पांडे जी को तीस हजारी कोर्ट के पास स्थित सेंट स्टीफन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें– गाजियाबाद के स्कूल की रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
बिल्डर पर आरोप
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा था साथ ही बिल्डिंग बनवाने के लिए बेहद खराब मैटेरियल लगाया जा रहा था। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत बिल्डर से भी की लेकिन सूत्रों के मुताबिक एमसीडी से मिलीभगत की वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।
पुलिस पर मामला दबाने का आरोप
पीड़ित परिवार ने बिल्डर के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत की लेकिन सब बेकार। ना तो बिल्डर के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई और ना ही पीड़ित परिवार का किसी ने हाल जाना। पड़ोसी भी पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में पीड़ित परिवार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
Read: Santnagar delhi, Building Collapse, khabrimedia, latest news,