उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Farmers Strike: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर से किसान अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम करने वाले हैं। किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर मंगलवार को महापंचायत का आयोजन किया। यह महापंचायत अब अनिश्चित कालीन धरने के रूप में इनकी मांगे पूरी नहीं होने तक यहीं पर चलती रहेगी। इससे पहले भी किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन किया है। लेकिन किसानों का कहना है कि उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। इस बार उन्हें आश्वासन नहीं उनके अधिकार चाहिए।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: बन रही सड़कों को लेकर बड़ा खुलासा
ये भी पढ़ेंः Noida: वेदवन पार्क को लेकर बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority), नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) गौतम बुध नगर (Gautam Budh Nagar) में इन तीनों प्राधिकरण के द्वारा किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया। जिसके बाद किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा न मिला और किसानों की आवासीय भूखंड, रोजगार सहित अन्य मांगे अभी तक पूरी नहीं की गई है। जिनको लेकर समय-समय पर जिले के किसान धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन उन्हें अधिकारियों के द्वारा केवल आश्वासन मिला।
आश्वासन के बाद जब किसानों का धरना प्रदर्शन खत्म हो जाता है उसके बाद भी उनकी मांगे ऐसे ही चली आ रही है उनको कभी पूरा नहीं किया गया।
मांगे मानने पर खुद ही धरना समाप्त कर देंगे किसान-पवन
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस वे के लिए किसानों की जमीन का अधिकरण किया गया था। लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक उनकी जमीन का बढ़ा हुआ 64% मुआवजा उन्हें नहीं मिला है। किसानों की मांग है कि प्राधिकरण के अधिकारी जैसे ही मांगों को पूरा करते रहें इसकी जानकारी वह धरने पर बैठे किसानों को देते रहें जब उनकी सभी मांगे धरातल पर पूरी हो जाएंगे तो वह धरना खुद ही समाप्त कर देंगे। लेकिन जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी उनका यह धरना दिन और रात लगातार चलता रहेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi