टाइम्स ग्रुप(Times Group) के चैनल टाइम्स नाउ नवभारत (Times Now Navbharat) में बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। नए मैनेजिंग एडिटर को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द टाइम्स नाउ नवभारत को नया मैनेजिंग एडिटर मिल जाएगा।
खबरों के मुताबिक जो तीन नाम रेस में आगे चल रहे हैं उनमें एक नेटवर्क 18(Network18), दूसरा आजतक(Aajtak) और तीसरा नाम ज़ी मीडिया(Zee Media) से है। हालांकि ज़ी मीडिया से जो नाम उभरकर सामने आ रहा है उनकी दावेदारी प्रबल माना जा रही है।
ये भी पढ़ें– 18 सालों बाद इंडिया टीवी को अलविदा
नए मैनेजिंग एडिटर की जरुरत इसलिए भी है क्योंकि चैनल एक जून से टीआरपी(TRP) में लिस्टेड होने जा रहा है। ऐसे में चैनल को एक ऐसे मैनेजिंग एडिटर(Managing Editor) की जरूरत है जो चैनल को बुलंदियों तक पहुंचा सके। इसके पीछे की बड़ी वजह भी जान लीजिए। धूम धड़ाके से लॉन्च हुए चैनल टाइम्स नाउ नवभारत(Times Now Navbharat) दर्शकों के बीच कुछ खासा पैठ नहीं बना पाया है। जबकि टाइम्स नाउ इंग्लिश(Times Now) नए मुकाम पर है। ऐसे में ग्रुप अपने हिंदी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को भी अंग्रेजी चैनल की तरह टॉप पर खड़ा करना चाहता है। बातचीत अपने आखिरी दौर में है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो नए मैनेंजिंग एडिटर के आने से चैनल जल्द नए लुक और फील के साथ मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएगा।
Read: Times Now Navbharat–Hindi News Channel–khabrimedia, Latest Breaking News