Noida-ग्रेटर नोएडा:40 हजार फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News : नोएडा की सोसाइटी के लिए खुशी की ख़बर है। नोएडा के 35 सोसाइटी के करीब 40 हजार से भी ज्यादा परिवारों को बड़ी राहत मिली है। अब 35 सोसाइटियों में मल्टीपल कनेक्शन (Multiple Connections) शत-प्रतिशत होने के बाद कॉमन एरिया का बिजली का बिल बिल्डर लोगों से नहीं वसूल सकेंगे। बिल्डर को केवल अन्य कॉमन सुविधाओं का ही शुल्क लेना होगा। शहर की एक सोसाइटी (Society) में इस तरह का मामला आने के बाद विद्युत निगम (Electricity Corporation) ने यह कदम उठाया।

ये भी पढ़ेंः Property News:न्यू नोएडा में गरीब-अमीर सब प्लॉट ले सकेंगे

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी

विद्युत निगम ने पिछले कई हप्ते में युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शहर की करीब 35 सोसाइटी में करीब 40 हजार उपभोक्ताओं को मल्टीपल कनेक्शन दिए। अब इन सोसाइटी के लोग सीधे विद्युत निगम को बिजली के बिल का भुगतान करेंगे। वहीं, इन सोसाइटी में एक नया मामला सामने आ रहा है। सेवन एक्स सोसाइटी के निवासी आशीष कुमार ने बताया कि विद्युत निगम उनके प्री-पेड मीटर से कॉमन एरिया का बिजली बिल काट रहा है। वहीं बिल्डर की ओर से पहले की ही तरह पूरा शुल्क वसूला जा रहा है। उपभोक्ता परिषद के हस्तक्षेप के बाद विद्युत निगम ने ऐसी सभी सोसाइटी को आदेश जारी किया कि जहां पर शत-प्रतिशत मल्टीपल कनेक्शन दिए गए हैं, वहां बिल्डर द्वारा कॉमन एरिया का बिजली का बिल नहीं वसूला जाएगा। अगर ऐसा किया जाता है तो यह विद्युत प्रदाय संहिता 2005 के दिशा-निर्देशों को उल्लंघन होगा।
यहां शत-प्रतिशत कनेक्शन
अधिकारियों के मुताबिक अभी तक अजनारा, केपटाउन, जोडिएक, अपैक्स, सिक्का कार्मिक ग्रीन, पंचशील अपार्टमेंट समेत आदि में मल्टीपल कनेक्शन योजना के तहत कनेक्शन दिए गए है।
ऐसे मिलेगा कनेक्शन
बिल्डर सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अगर मल्टीपल कनेक्शन योजन के तहत कनेक्शन लेना है तो उपभोक्ता के कनेक्शन फार्म भर नजदीकी बिजली उपकेंद्र पर फार्म जमा करना होगा। सोसाइटी के 51 प्रतिशत लोगों के कनेक्शन फार्म आने के बाद सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन योजना के तहत कनेक्शन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पांच वर्ष पुरानी योजना
विद्युत निगम ने बिल्डर सोसाइटी में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए अगस्त 2018 मल्टीपल कनेक्शन योजना लागू की थी। इसमें सोसाइटी निवासी सीधे विद्युत निगम से कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं और सीधे ही बिजली का भुगतान भी करते हैं। इससे सोसाइटी के लोगों को बिल्डर के मनमाने वसूली से राहत मिली है।
क्या कहते हैं अधिकारी
विद्युत निगम अधीशासी अभियंता शिवम त्रिपाठी ने बताया कि जिस सोसाइटी में मल्टीपल कनेक्शन शत- प्रतिशत कनेक्शन हैं, वहां पर बिल्डर कॉमन एरिया का बिजली का बिल नहीं वसूला सकेगा। किसी सोसाइटी में ऐसा हो रहा है तो शिकायत करें।
नोफा के अध्यक्ष राजीव सिंह ने कहा कि विद्युत निगम ने बिल्डर सोसाइटी में रहने वाले लोगों की सुविधा के लिए अच्छा कदम उठाया है। इससे सोसाइटी के लोगों पर विद्युत बिल की दोहरी मार नहीं पड़ेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi