कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के कद्दावर नेता और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा की दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कांग्रेस (Congress) को 3 सीट देने को तैयार हो गयी है जबकि आप खुद 4 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। शरद पवार का ये बयान तब सामने आया है जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के ऊपर ईडी (ED) का शिकंजा कसा हुआ है। एक तरफ ईडी ने संजय सिंह को शराब घोटाले में गिरफ्तार कर क ली है तो दूसरी तरफ शरद पवार का ये बयान देना आम आदमी पार्टी के लिए राहत की बात है क्योंकि इससे इंडिया गठबंधन का केजरीवाल को साथ मिलता हुआ दिख रहा है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कुछ बड़ा होने वाला है..CM की कुर्सी पर किसकी नज़र है?
ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश की महिलाओं को CM शिवराज का सबसे बड़ा गिफ्ट
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में पवार ने दावा किया कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सात में से तीन सीटें कांग्रेस को देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हाल में मेरी केजरीवाल के साथ कई मौकों पर बातचीत हुई है। महाराष्ट्र के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद पवार ने कहा, ‘दिल्ली में 7 सीटें हैं। आज की तारीख में कांग्रेस जीरो है। केजरीवाल ने मुझसे कहा है कि वह कांग्रेस से बात करेंगे और तीन सीटें कांग्रेस को देने को तैयार हैं। आम आदमी पार्टी चार सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी।
यही नहीं जब शरद पवार से ईडी की कार्यवाई पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इससे उनका I.N.D.I.A गठबंधन मजबूत ही होगा। उन्होंने इशारों में यह भी कहा कि इसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी काफी करीब आ जाएगी। आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा की कुल 7 सीट है और यहां बीजेपी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए दोनों पर 7 की 7 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) और मोदी सरकार (Modi government) को रोकने के लिए 25 से ज्यादा पार्टियों ने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है जिसमें कांग्रेस के अलावा शरद पवार, नीतीश कुमार, लालू यादव,अखिलेश यादव,ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन जैसे बड़े नेता शामिल है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi