UP: शराब के ठेकों पर CM योगी का चलेगा बुलडोजर!

उत्तरप्रदेश
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
CM Yogi: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अक्सर प्रदेश में विकास के लिए नए नए प्रयोग करते रहते हैं, लेकिन अब योगी सरकार शराब के ठेकों पर बहुत जल्द ताला लगाने का रोड मैप तैयार कर रही है। अब यूपी (UP) में शराब पीने वालों को शराब की किल्लत हो सकती है। क्योंकि सरकार ने निर्देश जारी किया है कि स्कूलों, धर्मस्थलों और हाइवे के पास चल रही शराब की दुकानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए।

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख और कार्यक्रम देख लीजिए

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः UP: लखीमपुर खीरी में फिर निकला बाघ..गांव में दहशत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि अवैध शराब बनाने और बेचने की गतिविधियों पर पूरी सख्ती की जाए ताकि वहां पढ़ने वाले बच्चों को और धार्मिक लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। खास तौर पर धर्मस्थलों, स्कूलों, हाइवे आदि के करीब किसी भी हालत में शराब की दुकानें नहीं संचालित होनी चाहिए। सीएम ने आगे कहा कि किसी भी जिले में अगर ऐसी गतिविधि पाई जाती है तो उसपर कड़ी कार्यवाई की जाये।

सरकार के लगातार प्रयासों से प्रदेश के राजस्व संग्रह में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में अब तक 46 हजार करोड़ से अधिक राजस्व मिला है।जिसमें जीएसटी व वैट से 26 हजार करोड़, एक्साइज में 10 हजार करोड़, स्टाम्प एवं पंजीयन से 6 हजार करोड़ और परिवहन से 2400 करोड़ से अधिक मिला है। उन्होंने कहा कि यह जनता से मिला धन है और इसका उपयोग भी जनता के लिए ही किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राजस्व चोरी को राष्ट्रीय नुकसान बताते हुए कहा कि जीएसटी चोरी रोकने के लिए निगरानी बढ़ाएं। सीएम ने कहा कि छापेमारी से पहले पुख्ता जानकारी एकत्र करें और इंटेलिजेंस को और बेहतर बनाएं। इसके साथ ही विशेष अनुशासनिक इकाइयों और सचल दल इकाइयों की सक्रियता और बढ़ाई जाए। टैक्स चोरी पर रोक की सफलता पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी कार्यशैली में व्यापक सुधार की जरूरत है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi