नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Pitra Paksha 2023: पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में इस दौरान श्राद्ध कर्म, पिंडदान और तर्पण करने से पितरों की आत्मा को शांति मिल जाती है. पितृ पक्ष वहीं कुल 15 दिनों तक चलते हैं. इस दौरान हमारे पूर्वज मृत्युलोक से हमसे मिलने आते रहते हैं. पितृपक्ष के दौरान आपको आपके आस-पास ये संकेत दिखाई देते हैं, तो ऐसे में समझ लीजिये कि आपके पितृ आपके आस-पास ही मौजूद हैं. ऐसे में समझिये कि कौन से संकेत शुभ होते हैं और कौन-कौन से संकेत अशुभ.
जैसे कि घर में पीपल का उगना
यदि आपने भी अचानक से पीपल का पेड़ निकल आये तो, ये संकेत होता है कि आपके पितृ आपके समीप ही कहीं मौजूद हैं. लेकिन ये संकेत शुभ नहीं होता है. ऐसे में आपको पीपल का पेड़ हटाने के बजाय, पितृ दोष से मुक्ति के लिए उपाय करने चाहिए.
लाल चीटियों का दिख जाना
पितृपक्ष के दौरान यदि आपको एकदम से लाल चीटियां दिखने लग जाए तो ये भी आपके पितरों के आने का संकेत हो सकता है. मान्यता अनुसार पितृ चीटियों के रूप में आपसे मिलने के लिए आ सकते हैं. ऐसे स्थिति में आपको चीटियों का आटा डालना चाहिए, इससे पितरों को शांति प्राप्त होती है.
Pic: Social Media
यह भी पढ़ें: घर के सामान की बदल लें दिशा..आएगी खुशहाली
तुलसी का सूख जाना
तुलसी को हिन्दू धर्म में विशेष स्थान दिया जाता है. ऐसे में यदि अचानक आपके घर की तुलसी अचानक सूखने लगती है तो ये पितरों की मौजूदगी का संकेत हो सकता है. साथ ही साथ ये पितरों की नाराजगी का भी संकेत होता है. ऐसे में आपको पितरों की शांति के लिए उपाय करना चाहिए. पितरों के नाम पर पितृ पक्ष के 16 दिनों तक भजन निकालें और उन्हें जल अर्पित करें. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.
घर में कौए का आना
पितृ पक्ष में कौए का विशेष महत्व होता है, यदि पितृ पक्ष के दौरान कौआ आपके घर में आकर भोजन ग्रहण करता है तो इसका अर्थ ये है कि आपके पूर्वज आपके आसपास मौजूद है और वे आपको आशीर्वाद दे रहे हैं. इसलिए पितृपक्ष में रोजाना कौए के लिए भोजन निकालना चाहिए. ऐसा करने से आपके ऊपर पितरों की दया दृस्टि बनी रहती है.