उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में ग्रुप हाउसिंग सोसाइटीज में समस्याएं खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हर दिन किसी न किसी बिल्डर के खिलाफ सड़कों पर उतरकर निवासी प्रदर्शन करते दिख ही जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आ रहा है नोएडा के सेक्टर-120 स्थित आरजी रेजीडेंसी (RG Residency) सोसायटी से। जहां निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और बिल्डर के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है। निवासियों का आरोप है कि अथॉरिटी और बिल्डर की मिलीभगत के कारण उनकी रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा..किराए पर फ्लैट लगाने वाले सावधान!
ये भी पढ़ेंः Noida 62 जाम होगा खत्म..मिनटों में गाज़ियाबाद से दिल्ली पहुंचेंगे
निवासी फ्लैट की पूरी रकम जमा कर चुके हैं। इसके बाद भी सुविधाएं नहीं मिल रहीं हैं। सात सालों से निवासी अथॉरिटी और बिल्डर के दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। आरजी रेजीडेंसी के निवासियों ने बिल्डर और राजनेताओं के खिलाफ सोसाइटी के गेट के बाहर बैनर भी लगाया है।
अथॉरिटी से है मिलीभगत
सोसाइटी के एओए अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल का कहना है कि सोसाइटी में कुल 1540 फ्लैट्स हैं। निवासियों ने बिल्डर को फ्लैट की सारी रकम दे दी है। इसके बाद सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। पूरे पैसे देने के बाबजूद उनके यहां 500 से अधिक रजिस्ट्री रुकी हुई है। बिल्डर के पास 7.5 करोड़ रुपए, क्लब, स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल आदि जो बिल्डर ने अपने ले-आउट प्लान में दिखाया है, वह अब तक सोसाइटी वासियों को नहीं मिला है। उनका आरोप है कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का करीब 150 करोड़ रुपए बकाया है। अथॉरिटी ने कार्रवाई करने की जगह बिल्डर को दो टावर और बनाने की अनुमति दे दी है। ये मिलीभगत का प्रमाण और निवासियों के साथ नाइंसाफी है।
बड़े आंदोलन तैयारी
सचिव अशोक बिंदलिस ने बताया कि सोसाइटी के सभी निवासी साथ मिलकर बिल्डर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही जल्द ही बड़े आंदोलन के माध्यम से सरकार और प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। निवासियों का कहना है कि हर चुनावों में जनप्रतिनिधि बिल्डर-बायर्स की समस्याओं को मुद्दा बनाते हैं। लेकिन, आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिलता। इस बार बैनर लगाकर जनप्रतिनिधियों को सोसाइटी में वोट न मांगने की हिदायत दी गई है। बैनर पर लिखा गया है, ‘बिल्डर से हमारा हमारा हक दिलाएं, बचे फ्लैट की रजिस्ट्री कराएं, तभी सोसाइटी में वोट मांगने आएं।’
खरीदारों को सचेत रहने की अपील
सोसाइटी के उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सोसाइटी के गेट पर पर बिल्डर के खिलाफ बैनर लगाया गया है। इसका उद्देश्य बिल्डर की नाकामियों और जालसाजी को नए टावर्स के नए खरीदारों सचेत रहने की अपील करना है। अपनी मांगों को लेकर बिल्डर और अथॉरिटी के तानाशाही रवैये के खिलाफ शांति पूर्ण आंदोलन की शुरुआत की गई है। जब तक बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई और निवासियों की रजिस्ट्री नहीं हो जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi