नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida News: हाल ही में थाना सेक्टर 49 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों ने तक़रीबन 50 हजार रुपयों की ठगी को अंजाम दिया है. फ़िलहाल घटने की रिपोर्ट को दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है. थाना सेक्टर 49 पुलिस से मिली हुई जानकारी के अनुसार सेक्टर 47 के ए ब्लॉक में रहने वाले संतोष कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट को दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि 16 सितम्बर को उनके पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने बोलै कि वो ब्लू डॉट कोरियर से बात कर रहा है. इसके बाद फोनकर्ता ने कहा कि आपके घर का एड्रेस ठीक से कन्फर्म नहीं हो रहा है. आपको एक एसएमएस भेजा जा रहा है, ओटीपी बता दीजियेगा ताकि आपके घर में कोरियर भेजा जा सके. इसके बाद पीड़ित ने उनकी बात विश्वास कर लिया और ओटीपी शेयर किया. जैसे ही उन्होंने ओटीपी बताया साइबर ठगों ने उनके अकाउंट से करीब 50 हजार रूपए निकाल लिए. आगे उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जाँच में जुटी है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 9 लाख
वहीं, ठगी के कई मामले उत्तराखंड से भी निकलकर सामने आ रहे हैं, जहाँ हर महीने करीब 6 करोड़ रूपये की साइबर ठगी हो रही है. हर महीने साइबर पोर्टल में दर्ज होने वाली शिकायतों की संख्या 1150 से भी ज्यादा हो गई हैं. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना कोई आसान काम नहीं है.
इसलिए आज हम साइबर अपराध से बचने के कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताएंगें
-याद रखें कि जब भी एटीएम से पैसे निकालें तो कीपैड को हमेसा कवर करके रखें, और जब ट्रांसक्शन पूरा हो जाए तो कुछ बटन दबाकर जाएँ.
-भूलकर भी बैंक अकाउंट की जानकारी किसी से भी साझा न करें, बैंक कभी भी फोन पर अकाउंट या डेबिट-क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी जैसे की ओटीपी को नहीं मांगता है.
-बैंकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए कभी भी कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट से न खोजें.
-कस्टमर केयर वाला कोई भी एप गलती से भी मोबाइल में डाउनलोड न करें.
-घर बैठे लालच देने वाले किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें, साइबर ठग अक्सर ऐसे मैसेज भेजकर लोगों को झांसे में ले लेते हैं.