नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Haryana News: खबर हरियाणा से है जहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को राज्य भर में रेस्तरां, होटल, बार और समेत कई संस्थानों में “हुक्का” परोसने पर बैन लगा दिया है। हालांकि ये रोक ग्रामीण इलाकों में इस्तेमाल होने वाले पारंपरिक समारोह में लागू नहीं होगी। सीएम ने ये घोषणा नशामुक्ति अभियान के तहत राज्य स्तरीय “साइक्लोथॉन”(साइकिल रैली) के समापन समारोह के दौरान की।
हरियाणवी संस्कृति के परंपरागत हुक्का पर यह नियम लागू नहीं
हरियाणा सीएमओ की ओर से सोशल मीडिया X पर सीएम की घोषणा वाली वीडियो शेयर कर लिखा गया कि, नशे के विरुद्ध लड़ाई में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार को बैन करने का ऐलान किया है. हरियाणवी संस्कृति के “परंपरागत हुक्का” पर यह नियम लागू नहीं होगा. बता दें कि, कुछ महीने पहले हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों में ग्राहकों को ‘हुक्का’ परोसने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.
यह भी पढ़ें: Noida: 52 मेट्रो स्टेशन पर पिस्टल लेकर पहुंचा लड़का..मचा हड़कंप
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने की थी बैन करने की मांग
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखे पत्र में गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में इस तरह के प्रतिबंध लगाए जाने से इस व्यापार से जुड़े लोग पंचकुला और हरियाणा के अन्य जिलों में अपना अनैतिक कारोबार स्थापित करने की कोशिश कर सकते हैं. इसलिए हरियाणा में भी एक सख्त कानून बनाया जाना चाहिए, जिसके तहत ऐसे कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.’ उन्होंने कहा कि पंचकुला सहित राज्य के सभी शहरों में हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाना भी जरूरी है.