कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
Asian Games 2023 Live Updates: चीन में जारी एशियन गेम्स (Asian Games-2023) में भारत ने दमदार शुरुआत की है. भारतीय खिलाड़ियों ने स्पर्धा के पहले ही दिन 5 पदक अपने नाम कर लिए हैं. जिसमें रोइंग में 3 और शूटिंग में 2 मेडल शामिल है।
ये भी पढ़ें: FlipKart Sale: हर प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट
पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में मिला
रविवार को भारत के लिए पहला मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया। इस जोड़ी ने फाइनल में 6 मिनट, 28.18 सेकेंड का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता।
ये भी पढ़ें: Business Idea: पैसे वाला पेड़ देखा है..हर महीने लाखों की कमाई
शूटिंग में भी सिल्वर मिला
भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में विमेंस टीम ने दिलाया। मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने सिल्वर मेडल जीता। तीनों ने 1880.0 का टीम स्कोर हासिल किया। रमिता ने 631.9 पॉइंट हासिल किए, जबकि मेहुली ने 630.8 का स्कोर किया। वहीं आशी ने 623.3 अंक बटोरे।
भारतीय टीम को तीसरा मेडल रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने दिलाया। भारतीय जोड़ी ने 6:50:41 के समय के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया। वहीं चौथा मेडल रोइंग-8 इवेंट में मिला। रोइंग-8 में नीरज, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया।
रमिता ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
रमिता ने 10 मीटर राइफल में ब्रॉन्ज जीता। रमिता ने 230.1 स्कोर कर तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि मेहुली घोष चौथे स्थान पर रही। 19वें एशियन गेम्स की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी शामिल हुए।23 सितंबर से शुरू हुए इस एशियन गेम्स का समापन 8 अक्टूबर को होगा।भारत के तरफ से तिरंगा लेकर हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन टीम का नेतृत्व किया। एशियन गेम्स में भारत के तरफ से 40 खेलों के लिए 655 खिलाड़ी भाग ले रहे है जबकि इस पूरे आयोजन में 45 देश हिस्सा ले रहे है।
READ: Asian Games 2023-Khabrimedia-Latest Sports News-Latest News Asian Games-India Medal