रायसेन। पहले हम कहते थे ऊपर किला नीचे जिला रायसेन को कुछ नहीं मिला, इस नारे को बदलकर अब हम कह सकेंगे ऊपर किला नीचे जिला रायसेन को सबकुछ मिला की तर्ज पर हम लगातार मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विकास कर रहे हैं। हमने पहले सांची अस्पताल को तीस बिस्तर वाला किया था, अब हमने सिविल अस्पताल बनाया है तथा इस अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है आपने मुझ पर चुनाव में विश्वास जताते हुए रिकॉर्ड मतों से जिताया था मैं आपके विश्वास में खरा उतर कर क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं रहने दूंगा।
आज सांची में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े: स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी करेंगे सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप पूर्व मंत्री तथा सिलवानी विधायक ठा. रामपाल सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य आयुक्त तथा कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसपी विकास शाहवाल, एसडीएम एलके खरे, तहसीलदार श्रीमती नियति साहू, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. किरार, दातार सिंह मीणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
सलामतपुर अस्पताल को मिली एंबुलेंस
इस अवसर पर डा चौधरी ने सलामतपुर अस्पताल को एक एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई। इसके साथ ही सांची अस्पताल में पूर्व में डेढ़ करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई थी परन्तु सांची सिविल अस्पताल बनने पर यह डेढ़ करोड़ रुपए की राशि दीवानगंज अस्पताल को स्थानांतरित कर उस अस्पताल का विकास किया जायेगा।
Read: prabhuram choudhary health minister, mp, sanchi, civil hospital, Khabrimedia, arvind kumar dube,l k khare