चिपचिपे चिमनी को मिनटों में साफ करने के बेहतरीन Tips

वायरल हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

Kitchen Cleaning: आजकल के अधिकतर घर के किचनों में चिमनी लगी हुई होती है. ऐसे में किचन के गैस के सामने तेल, मसाले और भाप के चिपचिपाहट को रोकने के लिए ये सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. आजकल के लोगों ने पुराने समय के जैसे चिमनियों को बनवाना बंद कर दिया है, क्योकि जगह की कमी होने लगी है. इसलिए लोगों ने इलेक्टिक चिमनी को बनवाना शुरू कर दिया है. पहले चिमनी न होने के कारण गैस के आस-पास का सारा एरिया गन्दा हो जाया करता था. जितना भी तेल-मसाला होता था वो आस-पास चिपक जाता था. ऐसे में रोजमर्रा की सफाई का काम महिलाओं के लिए बहुत ही ज्यादा मुश्किल भरा हो जाता था. लेकिन इस इलेक्ट्रिक चिमनी के आने के बाद महिलाओं का काम बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है.

यह भी पढ़ें: डॉक्टर को चक्मा दे रहा है फीवर सिंड्रोम..एहतियात ज़रूरी

चिमनी के लग जाने के बाद अब काफी सलरता से किचन में खाना बनाया जा सकता है, वो भी बिना किसी गंदगी के. लेकिन इसके बावजूद अभी भी पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई है, क्योकि ये गंदगी इलेक्ट्रिक चिमनी के फ़िल्टर में जाकर एकत्रित हो जाती है. जिसे समय-समय पर साफ़ करा जाना बेहद आवश्यक होता है. नहीं तो गन्दी की वजह से पूरी तरह से जाम भी हो सकता है.
ऐसे में आज हम आपके लिए किचन चिमनी फ़िल्टर को क्लीन करने के बढ़िया तरीकों के बारे में बताएंगें, जिसे जानना आपके लिए बहुत जरूरी है.

जानिए जरूरी सामग्री के बारे में:
हार्पिक ड्रेनेक्स पाउडर
वाटर
डिशवाश
स्क्रबर
एक बाल्टी पानी

जैसे कैसे करें किचन चिमनी फ़िल्टर को क्लीन
सबसे पहले तो जब भी चिमनी को साफ़ करने वालों हों उसके स्विच को ऑफ़ कर दें और फ़िल्टर को निकालकर बाहर रखें.

इसके बाद आपको फ़िल्टर में ऊपर बताई गई चीजों के इस्तेमाल से सफाई करनी है, इसके लिए आपको हार्पिक ड्रेनेक्स पाउडर को लेना है और चारों ओर छिड़क लेना है.

पाउडर के छिड़काव के बाद अब आपको उसमें धीरे-धीरे पानी की छीटें मारनी हैं.

कम से कम दस- पंद्रह मिनट तक सभी तरफ पानी को स्प्रे कर लेना है, धीरे-धीरे देखेंगे कि सारी गंदगी निकलती चली जाएगी.

जैसे ही गंदगी के बुलबुले निकलने लगे आपको इसे बाल्टी में डुबोकर रख लेना है.

इसके बाद स्क्रबर से डिशवाश की सफाई करनी है.

अच्छे से साफ़-सफाई कर लेने के बाद फ़िल्टर को धूप में रख के सुखाना है और फिर से चिमनी में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi