स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी करेंगे सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन

मध्यप्रदेश
Spread the love

सांची। पूर्व में स्वास्थ्य मंत्री के प्रयास से सांची स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर उसे तीस बिस्तर वाला अस्पताल बनाया गया था। अब पुन: उन्नयन करते हुए 50 बिस्तर वाले तथा सिविल अस्पताल का दर्जा देने के लिए अस्पताल के नवनिर्मित भवन भूमि पूजन स्वास्थ्य मंत्री के हाथों किया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। वहीं अस्पताल में आयोजित किए जाने वाले स्वास्थ्य मेले का भी शुभारंभ करेंगे।
जानकारी के अनुसार अस्पताल पूर्व में आठ बिस्तर की व्यवस्था थी। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के प्रयास से कायाकल्प करते हुए अस्पताल का उन्नयन किया गया तथा इसे 30 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया तथा डाक्टरों की संख्या के साथ ही स्टाफ की भी बढ़ोत्तरी की गई। अब एक बार फिर इस अस्पताल का उन्नयन कर इसे 50 बिस्तर वाला अस्पताल बनाने की कवायद हुई जो अब 50 बिस्तर वाला अस्पताल किया गया। इसके लिए अस्पताल भवन निर्माण स्वीकृति दी गई तथा अस्पताल भवन निर्माण का आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी एवं सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह द्वारा भूमि पूजन किया जायेगा। इस अवसर पर भूमि पूजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे एवं जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश खत्री, एसडीएम एलके खरे सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़े: उमा भारती खुलवाएंगी सोमेश्वर धाम के ताले

भूमि पूजन उपरांत स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी एवं विधायक ठा. सिंह द्वारा द्वारा विधिवत रूप से शुभारंभ किया जाएगा। इस मेले में अस्पताल प्रशासन द्वारा आयोजित किए जाने वाले निशुल्क विभिन्न बीमारी से पीडि़त रोगियों की जांच पड़ताल के साथ उपचार किया जायेगा। यह मेला सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित होगा। इस मेले में रोगियों के पंजीयन ग्राम आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिवों द्वारा किया जा सकेगा। इस मेले में जिले से विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ भाग लेंगे।

Read: prabhuram choudhary health minister, mp, sanchi, civil hospital, Khabrimedia,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *