Anantnag:7 दिनों तक ऑपरेशन..ऐसे हुआ आतंकियों का सफाया

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Anantnag: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में पिछले मंगलवार- बुधवार रात से चल रही सेना और आतंकी के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी उजैर खान को मार डाला है। अनंतनाग जिले के कोकरनाग के जंगली इलाके से उजैर खान का शव बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ेंः 1200 करोड़ की संसद की क्या है खासियतें..पढ़िए

Pic social Media

ये भी पढ़ेंः विश्वप्रसिद्ध मंदिर जहां श्रीकृष्ण के चरण आज भी मौजूद हैं..

इस बीच सोमवार शाम को मुठभेड़ स्थल से लापता जवान सिपाही प्रदीप सिंह का शव भी बरामद हुआ। 19 राष्ट्रीय राइफल्स (19 Rashtriya Rifles) के प्रदीप सिंह पंजाब के पटियाला के रहने वाले थे। अधिकारी ने कहा कि वह उस ऑपरेशन के दौरान लापता हो गए थे, जिसमें सेना के एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी सहित तीन सुरक्षा अधिकारियों की जान चली गई थी।
​एक आतंकी का शव नजर आ रहा लेकिन…​
सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के शैडो ग्रुप द रेजिस्टेंस फोर्स (Shadow Group The Resistance Force) के शीर्ष कमांडर उजैर खान (Uzair Khan) के शव की पहचान की है। उजैर उत्तरी कश्मीर के अनंतनाग जिले में कोकरनाग के गडूल गांव के पास जंगलों में एक सप्ताह तक चले सर्च एंड शूट ऑपरेशन के दौरान मारा गया है। वह शुरुआती मुठभेड़ के लिए जिम्मेदार दो से तीन आतंकवादियों में से एक था, जिसमें मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को सेना के दो अधिकारी और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक डीएसपी (DSP) मारे गए थे। इसके साथ ही वहीं एक और शव भी दिखाई दे रहा है, लेकिन अभी तक उसे बरामद नहीं हो पाया है।

Add New

Pic social Media

सेना का ​मॉप-अप अभियान जारी​
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बताया कि आतंकी मारे गए हैं और अभियान खत्म हो गया है लेकिन सुरक्षा बल मॉप-अप अभियान (mop-up campaign) जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल अभी तलाशी जारी है, स्थानीय लोगों से निवेदन है कि वे संभावित खतरे के कारण साइट पर आने से बचें। लोगों को इलाके में आने से रोकने के लिए सेना के जवान अभी भी तैनात हैं।

Pic social Media

ऑपरेशन में सेना के बेस्ट हाइटेक उपकरणों का हुआ यूज​
सुरक्षा बलों ने पहाड़ की गुफाओं और अन्य प्राकृतिक ठिकानों में रणनीतिक रूप से तैनात आतंकवादियों को खत्म करने के अपने प्रयासों में हेरॉन और हेक्साकॉप्टर ड्रोन, क्वाडकॉप्टर्स और ड्रोन से लैस बंदूकों सहित उन्नत उपकरणों और हथियारों का इस्तेमाल किया था। सुरक्षा बलों ने उन स्थानों पर मोर्टार के गोले दागे जहां से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे।
सेना का आज तक का सबसे लंबा अभियान​
अनंतनाग ऑपरेशन कश्मीर में सबसे लंबे समय तक चलने वाले ऑपरेशनों में से एक है। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हलान मंजगाम जंगलों में इस साल 5 अगस्त को हुई गोलीबारी के बाद यह सबसे गंभीर मुठभेड़ थी, जिसमें 34 आरआर के तीन सैनिक मारे गए थे। 30 मार्च, 2020 को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में 18 घंटे तक चली गोलीबारी में एक कर्नल, एक मेजर और एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर सहित पांच सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

Pic social Media

क्यों कठिन था ऑपरेशन?​
आतंकवादी वन क्षेत्र में पहाड़ी गुफाओं और अन्य प्राकृतिक ठिकानों में छिपे हुए थे। जहां पर ये आतंकी छिपे थे, यह पहाड़ी जंगलों के बीच है। वहां पहुंचने के लिए सिर्फ एक रास्ता है और वह भी बहुत संकरा है। घने, लंबे पेड़ों के चलते ऊपर से भी कुछ नजर नहीं आ रहा था। सुरक्षा बलों ने उन स्थानों पर मोर्टार के गोले दागे जहां से आतंकवादी गोलीबारी कर रहे थे।
​आखिर क्यों बौखलाए आतंकी?​
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लगभग 12 दिन पहले एक हत्या हुई। मस्जिद के अंदर घुसे कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और भाग गए। जिसे मारा गया यह लश्कर का टॉप कमांडर रियाज था। रियाज अहमद पर भारत में दस लाख रुपये इनाम था। रियाज को मारने वालों की तलाश की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। पाकिस्तान में थ्योरी तैयार हुई कि रियाज को रॉ और आईबी ने मारा है। इसके बाद आतंकी बौखला गए। रियाज आतंकियों की बैकबोन माना जाता था। वह उन्हें आतंक के लिए रुपये, हथियार और निर्देश देता था। पाकिस्तान सेना भी बौखला गई। आतंकियों की मदद के लिए सीज फायर शुरू किया और इसी दौरान आतंकियों को बॉर्डर से कश्मीर में घुसने में मदद की। आतंकियों ने यहां जंगली इलाके में भारी हथियार, गोला-बारूद जमा किए।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi