नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया
Term Insurance Plan: समय का कुछ पता नहीं रहता इसलिए आज के समय में इंश्योरेंस होना जरूरी है। लगभग हर एक व्यक्ति कोशिश करता है कि जल्द से जल्द लाइफ इंश्योरेंस करवा ही ले। ऐसे में टर्म इंश्योरेन्स काम आ सकता है।
टर्म इंश्योरेन्स क्या है
दरअसल, टर्म इंश्योरेन्स एक तरह का लाइफ इंश्योरेन्स होता है। ये आपके साथ फैमिली को भी आर्थिक सुरक्षा देता है। ऐसे में जानिए कि पति पत्नी में से किसको टर्म इंश्योरेन्स लेना चाहिए। लेकिन इससे पहले ये समझ लें कि टर्म इन्श्योरेन्स प्लान क्या होता है।
Pic: Social Media
हसबैंड – वाइफ में से किसको लेना चाहिए प्लान
यदि दोनों पार्टनर जॉब करते हैं तो ऐसे में वे दोनों ही टर्म इंश्योरेन्स रख सकते हैं। दोनों के लिए ही टर्म इंश्योरेन्स प्लान बेहद जरूरी है। वहीं,आप में से कोई एक व्यक्ति जॉब कर रहा है तो उसको ही टर्म इंश्योरेन्स प्लान लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: PhonePe-Paytm का इस्तेमाल करने वालों के लिए बड़ी ख़बर
एग्जाम्पल के तौर पर इस तरह से समझें कि पति पत्नी में से पति जॉब करता और पत्नी हाउस वाइफ है तो पति को टर्म इंश्योरेन्स लेना चाहिए। मुख्य कारण ये है कि अधिकतर समय पति घर से बाहर रहता है और काम के चलते उसे इधर उधर ट्रैवल भी करना पड़ता है। इसी कारण पति को टर्म इंश्योरेन्स प्लान लेना चाहिए। जानकारी के लिए ये भी बता दें की महिलाओं को काफी सस्ते में टर्म इंश्योरेन्स प्लान मिल जाता है।