Cancer Treatment: कैंसर का इलाज़ अब 1 टैबलेट में..पढ़िए

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

कैंसर एक बीमारी है जिसका इलाज हो पाना लगभग नमुमकिन सा हो गया था, लेकिन अब शरीर के किसी भी पार्ट में कैंसर का इलाज लाइलाज नहीं रहा है. कैंसर के इलाज में अब तो इतनी एडवांस टेक्नीक और ट्रीटमेंट हैं कि गंभीर से गंभीर पेशेंट जल्द से जल्द सही हो सकता है. अब कैंसर की बीमारी को ठीक करने के लिए हार्मोन्स थेरेपी जैसी थेरेपी को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. टारगेटेड थेरेपी के जरिये कैंसर की बीमारी को अब सही किया जा सकता है. इसमें एक टेबलेट खाने की जरूरत होगी और आप वही सामान्य उम्र तक जीवित रह सकेंगें.

वहीं होटल मैरिएट में 8 सितम्बर से इंडियन को ऑपरेटिव ओन्कोलॉजी नेटवर्क की नेशनल कॉन्फ्रेंस चल रही है, इसमें सभी तरह के कैंसर के एडवांस इलाज को लेकर देशभर में आये कैंसर एक्सपर्ट्स अपना अपना प्रेजेंटेशन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रोजाना करें इन दों फलों के जूस का सेवन, ढेरों बीमारियां हो जाएंगी दूर

इस प्रेजेंटेशन में ब्रेन ट्यूमर, फेफड़े, आंत, युटेरस सहित कई तरह के कैंसर के एडवांस ट्रीटमेंट को लेकर एक्सपर्ट्स अपने अपने अनुभव साझा करने में लगे हैं. सुना होगा आपने भी कि पहले कैंसर का इलाज रेडिएशन, किमियो थेरेपी के जरिए होता था. लेकिन अब न्यू टेक्नोलॉजी में इलाज का तरीका बदल दिया गया है. अब टारगेट थेरेपी, इम्यूनो थेरेपी, जीन थेरेपी, ट्रांसप्लांट्स जैसे आदि के मध्यान से होता है.

Pic: Social Media

ब्लड कैंसर को लेकर के अब किस तरह का नया ट्रीटमेंट आया
पहले यदि ब्लड कैंसर हो जाता था तो वो केवल किमियो थेरेपी से होता था, फिर बोन ट्रांसप्लांट आया. अब इम्यूनो थेरेपी से इलाज होता है. ये एक CART सेल थेरेपी है. इससे पहली की तुलना में जल्दी कैंसर की बीमारी को ठीक किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा में डेंगू के 400 से ज्यादा मरीज.. हॉस्पिटल में बेड फुल!

इस थेरेपी से पेशेंट्स को कितना फायदा होगा
पहले ब्लड कैंसर पेशेंट की तीन साल के भीतर अक्सर मृत्यु हो जाया करती थी, लेकिन अब नए ट्रीटमेंट में वे एक टेबलेट ही लेते रहें तो उसकी उम्र फिर से सामान्य हो जाती है. ये जीन्स आधारित रहती हैं और टारगेटेड रहती हैं.

इसमें कितने तरह की मेडिसिन्स दी जाती हैं
इस थेरेपी में मात्रा एक ही दवा दी जाती है. वे स्पेसिफिक जीन जिसमें डिफेक्ट है उसे टारगेट करती है. और उसे कंट्रोल करने की पूरी कोशिश करती है.

ये थेरेपी कौन-कौन से इलाज के लिए फ़ायदेमंडफ है
टारगेटेड थेरेपी आंत, यूरिनरी ब्लेडर कैंसर, फेफड़ों के लिए दी जाती है.

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi