उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा से दर्दनाक ख़बर सामने आ रही है.. तीसरी मंजिल से गिरी इंजीनियर अपर्णा की मौत मामले में नया मोड़ आ गया है। नोएडा के सेक्टर 56 में 24 अगस्त को पीजी की तीसरी मंजिल से गिरी इंजीनियर अपर्णा वर्मा की मौत सुसाइड नहीं थी। मृतका के पिता सतीश वर्मा ने बेटी की मौत पर सवाल उठाते हुए हत्या की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ेंः Ayodhya: इस महीने से शुरू हो जाएगी उड़ान सेवा
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड-हिमाचल जाने वाले सावधान! मौसम अच्छा नहीं है!
साथ ही मृतक अपर्णा की एक रूममेट पर भी आरोप लगाए हैं। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
रूममेट को लोन लेकर उधार दी थी पैसे
टीपीनगर की विश्व एन्क्लेव कालोनी निवासी सतीश कुमार वर्मा ने नोएडा के पुलिस अधिकारियों से शिकायत की है कि उनकी बेटी अपर्णा ने सुसाइड नहीं किया था। उन्होंने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की है। अपर्णा इंजीनयर थीं, वे नोएडा के सेक्टर 56 में पीजी में किराए पर कमरा लेकर रहती थीं।
पिता ने पुलिस अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि अगर उनकी बेटी आत्महत्या करती तो कोई सुसाइड नोट जरूर मिलता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अपर्णा ने लोन लेकर पीजी में उसके साथ रहने वाली रूममेट को पैसे दिए थे। हो सकता है कि वो पैसे वापस मांग रही हो और उसके साथ ये घटना हुई हो।
गायब है सीसीटीवी फुटेज
आगे उन्होंने कहा है कि पीजी में प्रवेश करने और छत से गिरने के बीच के 17 मिनट की सीसीटीवी फुटेज गायब होना भी सवाल खड़े करता है। अपर्णा के मोबाइल की वाट्सएप चैट भी डिलीट मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अपर्णा को कोई चोट के निशान मिले। उसके हाथ पर नाखूनों के भी निशान मिले थे। अपर्णा 24 अगस्त को ही मेरठ से नोएडा गई थी, उसे सुसाइड ही करना होता तो वह मेरठ में ही कर सकती थी। पीजी में एंट्री करने की कोई जानकारी संचालक को क्यों नहीं हुई। घटना के बाद अपर्णा के पास से सिर्फ 12 रुपये मिले थे, ऐसे में बाकी पैसे कहां गए। अपर्णा के पिता सतीश वर्मा ने गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 58 थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देते हुए पूरे मामले की गहनता से जांच कराने की मांग की है ताकि उनकी बेटी को इंसाफ मिल सके।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi