bad cholesterol

Health Tips से बैड कोलेस्ट्रॉल 2 हफ़्ते में कम जाएगा!

दिल्ली NCR
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) की एक गंभीर समस्या है, आज इस बीमारी से लाखों लोग पीड़ित हैं. पूरी दुनिया में तक़रीबन 20-25 प्रतिसत लोग इसका सामना कर रहे हैं. सेहत के लिए घातक वाले कोलेस्ट्रॉल को लो डेंसिटी लिपोप्रोटीन (LPL Cholesterol) अथवा बैड कोलेस्ट्रॉल के नाम से भी जाना जाता है. ये पदार्थ ऐसा होता है जो नसों में जमा होता जाता है और इसका लेवल बढ़ने से ये उन्हें ब्लॉक कर सकता है. शरीर में इसके बढ़ने हार्ट अटैक, स्ट्रोक के जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें: ये सब्जी खाईए..कैंसर कभी भी पास नहीं फटकेगा!

माना जाता है कि यदि आप हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं तो शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं. कोलेस्ट्रॉल सही करने का कोई इलाज नहीं है, लेकिन अब Journal JAMA में प्रकाशित (Ref) एक रिपोर्ट के अनुसार मानें तो, ऑस्ट्रेलिया में मोनाश यूनिवर्सिटी के विक्टोरियन हार्ट हॉस्पिटल के शोधकर्ताओं ने बैड कोलेस्ट्रॉल के इलाज को खोज निकाला है. उन्होंने हाल ही में एक ओरल मेडिसिन बनाई है और पहले चरण में दवा में कोलेस्ट्रॉल लेवल को आधे से भी ज्यादा कम करने की क्षमता पाई है.

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कौन-कौन से होते हैं नुकसान
कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से सबसे बड़ा नुकसान तो यही होता है कि ये खून की नसों को ब्लॉक कर दता है, जिससे ब्लड की फ्लो में रुकावट आती है. इसके बढ़ने से हार्ट को ब्लड की सप्लाई सही से नहीं हो पाती है, जिससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक के जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

बेहद सेफ और असरदार है ये मुवलाप्लिन मेडिसिन
शोधकर्ताओं का कहना है कि मुवलाप्लिन किसी भी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है. वहीं, इससे कोई भी गंभीर समस्या का खतरा भी नहीं होगा. लेकिन कुछ लोगों को इसके लक्षण दिखाई दे सकते हैं जैसे कि पीठ दर्द, थकान, पेट दर्द, उल्टी, मतली आदि. वहीं इसे लेकर के अभी परीक्षण किया जा रहा है. वहीं ये फिलहाल 5 साल से भी ज्यादा समय तक अवलेबल नहीं होगा.

READ: Hindi News-Lifestyle-Health &FitnessGood Health-health news in hindi- health update-हेल्थ से जुड़ी जानकारी- today news health-health care- khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-