नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: अगर आपके घर में भी छोटे बच्चे हैं जो अकेले स्कूल आते-जाते हैं तो थोड़ा सतर्क हो जाइए, क्योंकि ग्रेटर नोएडा से सांड के हमले का जो वीडियो सामने आया है जो आपके भी रोंगटे खड़े कर देगा।
ये भी पढ़ें: Supertech Romano: बत्ती गुल..हंगामा फुल
ये भी पढ़ें: Greater Noida: घर खरीदारों को बंपर छूट दे रही है अथॉरिटी
दरअसल, दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक सांड ने छोटी बच्ची के उपर ही जानलेवा हमला कर दिया। बच्ची स्कूल जा रही थी तभी बच्ची पर पीछे से सांड ने हमला कर दिया। बच्ची को गंभीर चोटें आई है। उसे अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है। हालांकि पास में मौजूद एक डॉगी बच्ची के बीच-बचाव में सामने आया और सांड को देखकर भौंकने लगा।
पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में कई आवारा सांड दिन रात खुले में घूमते हैं। जिसके शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारियों से की तो गई है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।
जो बच्ची घटना का शिकार हुई उसका नाम तपस्या बताया गया जो क्लास 3 की स्टूडेंट है। बच्ची के चाचा ने बताया कि बुधवार की सुबह रोजाना की तरह उनकी भतीजी घर से पैदल ही गांव के बाहर आने वाली स्कूल बस में बैठने के लिए जा रही थी। इस दौरान गांव कि गली के एक आवारा सांड उसके पीछे भागा और बच्ची को पटककर घायल कर दिया। सांड तपस्या को पटककर अपनी सींघों से उसके उपर प्रहार करता रहा। चीखपुकार सुनने के बाद आसपास के लोग मौके में इक्कठा हो गए और सांड को भगाया।