Jyoti Shinde,Editor
बड़ी और संवेदनशील ख़बर दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद से आ रही है। संवेदनशील इसलिए क्योंकि सोसायटी के अंदर से 20 ज्यादा कुत्ते के बच्चे(Puppy’s) गायब हो गए हैं। ऐसा आरोप है सोसायटी में रहने वाले एक दर्जन निवासियों ने। अब सोसायटी का नाम भी जान लीजिए। सोसायटी है अजनारा इंटिग्रीटी(Ajnara Integrity) राजनगर एक्सटेंशन..और आरोप AOA पर लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Sucess Story: पंचर बनाने वाले की बेटी जज बन गई
स्थानीय निवासियों ने नाम ना छापने पर ख़बरीमीडिया को बताया कि सोसायटी में रहने वाली डॉगी ने एक दर्जन से ज्यादा बच्चे दिए। निवासियों ने तस्वीरें भी भेजी जिसमें डॉगी के साथ बच्चे दिखाई दे रहे हैं। लेकिन दूसरी तस्वीरों में डॉगी अकेली है..बच्चे एक भी नहीं दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें: गाज़ियाबाद की टॉपर बेटी आकांक्षा सिंह Exclusive
सोसायटी के निवासियों का आरोप है कि बच्चे गये तो गए कहां..क्योंकि ये सभी न्यू बॉर्न हैं..जो बिना मां के नहीं रह सकते। अब रोजाना डॉगी सोसायटी के बेसमेंट पर पड़ी रोती रहती है..चीखती चिल्लाती रहती है। स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि अगर डॉगी और उसके बच्चों को बाहर ही करना था तो AOA नगर निगम की मदद ले सकता था। लेकिन उसने ऐसा किया नहीं। क्योंकि अगर बच्चे मां के साथ होते तो मुमकिन है कि सुरक्षित रहते।
ख़बरीमीडिया ने पूरे मामले पर सोसायटी के अध्यक्ष अनुज चौधरी और सचिव वेंकटेश से बात की और उनका पक्ष जाना। दोनों का ही कहना है कि सोसायटी में एक हफ्ते पहले इस तरह की अफ़वाह फैलाई गई है कि कुत्ते के बच्चे गायब कर दिए गए हैं। जिसकी इन्होंने गाज़ियाबाद के नंदग्राम थाने में शिकायत की है।
साथ ही पूरे मामले पर पुलिस से सख्त कार्रवाई की बात की है। सचिव वेंकटेशन के मुताबिक इस तरह की कोई घटना हुई ही नहीं। सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है..बेसमेंट में रहने वाले तमाम गार्ड से बात की गई है।
लेकिन यहां कौन सच बोल रहा है..और कौन झूठ..इसका फैसला हम आप पर छोड़ते हैं..