health tips

Health Tips: ओवरईटिंग पर नहीं है कंट्रोल..ये टिप्स फौलो करें

हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई हैं कि शरीर में कोई न कोई बीमारी होती ही रहती है। वहीं ज्यादातर बीमारियां होती हैं वो अधिकतर पेट से ही जुड़ी होती हैं। इसकी मुख्य वजह होती है कि लोग चाहकर भी खाना कम नहीं कर पाते हैं और ओवरईटिंग का शिकार हो जाते हैं। जिस वजह से उन्हें खट्टी डकार, पेट दर्द, पेट में जलन के जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही वजन भी बढ़ने लगता है, जिस कारण हार्ट से जुड़ी बीमारी होने के खतरा बढ़ जाता है।

ऐसे में यदि आप भी ओवरईटिंग की समस्या से परेशान रहते हैं तो जानिए कि इससे कैसे निजात पा सकते हैं।

ओवर ईटिंग को रोकने के टिप्स
ओवर ईटिंग से यदि आप बचना चाहते हैं तो इसके सिग्नल आपको आपका पेट कई बार ऑलरेडी देता है। अधिकतर लोग इसे इग्नोर या अनदेखा कर देते हैं। पेट भरने के बाद तुरंत ही डकार आना शुरू हो जाती है। ऐसे में आपको तुरंत ही खाना बंद कर देना चाहिए।

यह भी पढ़ें: Wine-Beer: शराब के साथ गलती से भी ये चीजें ना खाएं

लो कैलोरी फूड का करें सेवन
जब भी किसी पार्टी या बाहर खाने के लिए जाएं तो लो कैलोरी फूड को ही चुनें। वेजीटेबल, वेजिटेबल्स सूप , फ्रूट्स को चुन सकते हैं।

घर का खाना स्किप न करें
यदि आप बाहर खाना खाने जा रहे हैं तो कोशिश करें कि घर के खाने को स्किप न करें। क्योंकि जब आप घर से खाकर जाएंगे तो बाहर आपको ज्यादा भूख नहीं लगेगी। ऐसे में आप बाहर के फास्ट फूड को भी अवॉइड करेंगे।

धीमे धीमे खाएं
धीरे धीरे खाएं और छोटे छोटे चम्मच से खाना खाएं। इससे आप एक बार में कम बाइट खा पाएंगे। वहीं ये एटीकेट और हेल्थ दोनों के लिए ही बेस्ट है।

READ: Hindi News-Lifestyle-Health &FitnessGood Health-health news in hindi- health update-हेल्थ से जुड़ी जानकारी- today news health-health care- khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi-