नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
चाहते हैं विदेश की सैर करना लेकिन बजट भी इतना नहीं है तो ये खबर आपके ही काम की है। जी, क्योंकि अब राजधानी दिल्ली के नजदीक फरीदाबाद में लंदन सहित ऐसे 5 विदेशी शहर खुल गए हैं, जहां आपको पूरी फॉरेन वाली वाइब मिलेगी।
दरअसल, फरीदाबाद में एक World Street नाम की जगह है, जिसे हुबहू विदेश के जैसा ही तैयार किया गया है। यहां आप पेरिस स्ट्रीट तो लंदन स्ट्रीट तक की सैर कर सकते हैं। आगे जाएंगे तो आपको एम्स्टर्डम एथेंस और पुर्तगाल स्ट्रीट भी देखने को मिलेगा।
ऐसे में जानिए कि यहां कौन कौन से विदेशी शहर बनाए गए हैं :
San Francisco Street
इसका नाम तो आपने अक्सर सुना होगा। अमेरिका की वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर स्ट्रीट San Francisco में आखिरकार कौन नहीं घूमना चाहेगा। लेकिन यदि आपका बजट नहीं है तो भारत के इस लोकेशन पर जा सकते हैं..यहां आपको सारा विदेशी नजारा देखने को मिल जाएगा, हांथ में बर्गर लेकर आराम से फैमिली या चाहने वाले के साथ सैर कर सकते हैं।
Pic: Social Media
Amsterdam Street
यहां आपको स्ट्रीट लाइट, फाउंटेन और ऊंची ऊंची मूर्तियां बेहद पसंद आएंगी। यदि आप एक बार भी Amsterdam Street नहीं गए हैं और जाना चाहते हैं तो यहां जाकर सैर का मजा ले सकते हैं। एड्रेस ऑलरेडी उपर दे दिया गया है।
Pic: Social Media
London Street
यदि आप पहले कभी लंदन घूमें हैं या फोटोज में देख चुके हैं तो यहां का नजारा कुछ मिलता जुलता सा लग सकता है। यहां बड़े बड़े पिलर के साथ बने कॉम्प्लेक्स, साइड में लगी स्ट्रीट लाइट्स और बड़े बड़े रेस्टोरेंट उनके बाहर लगी चेयर और टेबल बिलकुल फॉरेन की वाइब देती हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर में यहां सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ होती है। शॉपिंग सहित खाने पीने के लिए आपको एक से बढ़कर देशी और विदेशी ब्रांड्स मिल जाएंगे।
Pic: Social Media
Paris Street
पेरिस स्ट्रीट को तो आपने अक्सर फोटोज में देखा ही होगा, पेरिस में जो एफिल टावर है वो पूरी सिटी में चार चांद लगाने का काम करता है। ऐसे ही आप वर्ल्ड स्ट्रीट में स्थित पेरिस स्ट्रीट का नज़ारा ले सकते हैं। फैशन लवर्स, फूड लवर्स, फोटोग्राफी लवर्स के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
Pic: Social Media
Athens Street
यूरोप घूमने का सपना किसका नहीं होता है, लेकिन कई बार आर्थिक तंगी के चलते जाना नमुमकिन सा हो जाता है। लेकिन ग्रीस की राजधानी एथेंस का नजारा आपको फरीदाबाद में भी देखने को मिल सकता है। इस स्ट्रीट में बैठकर लोग पूरा का पूरा फॉरेन वाइब लेते हैं। ऐसे में आप भी इस वीकेंड अपनी फैमिली के साथ फरीदाबाद का Tour कर सकते हैं।
Pic: Social Media