ASIA Cup: रोहित-विराट के आउट होने पर ना’पाक’ ट्वीट

क्रिकेट WC
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का मुकाबला खेला गया जो एक भारत की पारी के बाद बारिश की वजह से रद्द हो गया। लेकिन इस मैच के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ का ट्वीट पूरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

ये भी पढ़ें: High Blood Pressure: फॉलो करें ये टिप्स..जिंदगी हो जाएगी आसान

दरअसल भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन भारत के धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा 11 रन और विराट कोहली 4 रन बनाकर शाहीन अफ़रीदी का शिकार बन गए। जिसके बाद पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के अलावा पूर्व पीएम शहबाज शरीफ भी खुशी से झूम उठे। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक ऐसा ट्वीट कर दिया जिसके बाद वह भारतीय क्रिकेट फैंस के निशाने पर आ गए और ट्विटर पर काफी ट्रोल भी किये गए।

ये भी पढ़ें: रात में इन 3 चीजों को कभी न खाएं, हो जाएंगे एसिडिटी के शिकार

दरअसल शाहीन अफरीदी ने जब रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट किया। उसके बाद उन्होंने पहले ट्वीट कर लिखा, ‘शाहीन’। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट कर लिखा ‘वे उन्हें नहीं खेल सकते’।हालांकि शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में किसी का नाम लिखा लेकिन उनका इशारा साफ था कि वह किसे और क्या कहना चाह रहे हैं। जिसके बाद ट्विटर पर भारतीय फैन ने उनका मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया।कई लोगों ने तो ये तक कह डाला कि पाकिस्तानी की हालात भीख मांगने पर आ गई है और ये बैठकर मैच देख रहा है।

2 सितंबर को खेले गए मैच में बारिश ने बाधा डाल दिया और मैच रद्द हो गया लेकिन इस मैच में शाहीन अफ़रीदी ने एक बार फिर से रोहित और विराट को अपना शिकार बनाया जिसके बाद ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 82 और 87 रन की पारी खेली और भारत को एक सम्माजनक स्कोर तक लेकर गए लेकिन भारत की पारी खत्म होते ही बारिश शुरू हो गई और खेल दोबारा न हो सका।

READ: Asia Cup-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket