Jyoti Shinde,Editor
ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी ला रेजिडेंशिया(LA RESIDENTIA) में आज फिर एक बार बिल्डर के खिलाफ निवासियों ने एक साथ मोर्चा खोल दिया। इस प्रदर्शन में करीब 150 निवासियों ने भाग लिया। स्थानीय निवासियों का आरोप है की बिल्डर ने सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की भी व्यवस्था नहीं की है जिसकी वजह से दिनों दिन सोसाइटी की हालत बद से बदतर होती जा रही है।
ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मंत्रा में ख़राब लिफ्ट ने बढ़ाई मुसीबत
निवासी वरुण श्रीवास्तव ने बताया की इन सभी विषयों को लेकर निवासियों ने कुछ दिन पहले पुलिस में शिकायत भी की थी। स्थानीय प्रशासन ने सभी डायरेक्टर और निवासियों के बीच संवाद का प्रयास भी किया था लेकिन उनमें से सिर्फ एक डायरेक्टर ही मीटिंग में पहुंचे और भरोसा दिया कि समस्याओं का समाधान जल्द निकाला जाएगा। लेकिन आगे ना तो कोई मीटिंग हुई और ना ही कोई समाधान निकला।
ये भी पढ़ें: आम्रपाली के फ्लैट बायर्स के लिए बड़ी खुशखबरी
एक अन्य निवासी शेखर कश्यप ने बताया की सुरक्षा मुख्य मुद्दा है। पिछले एक दो महीने में सोसाइटी में बाइक चोरी की कई घटनाएं हुई है। गार्ड न होने की वजह से आवारा कुत्तों द्वारा कई निवासियों को काटने की भी कई घटनाएं हो चुकी है।
इस प्रदर्शन में राजदीप गौतम,सौरभ श्रीवास्तव,भारत मिश्र,अनुराग पांडे समेत कई अन्य निवासियों ने भाग लिया। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन हो सकता है।