कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
आगामी लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ 6 महीने का समय बचा है और इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी और कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी तैयारियों पर जोर दे रही है क्योंकि लोकसभा चुनाव से पहले विधानसभा का चुनाव भी वहां होना है।
ये भी पढ़ें: एक मंच पर मोदी-पवार..फिर बही दोस्ती की बयार
लेकिन ताजा सर्वे लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ जहां बीजेपी को 2019 के मुकाबले थोड़ा बहुत नुकसान होता हुआ दिख रहा है जिसका असर सीट के साथ-साथ वोट प्रतिशत पर भी पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें: Election 2024: ओपिनियन पोल में ‘INDIA’ पर NDA भारी
इंडिया टीवी-सीएनएक्स के द्वारा किये गए सर्वे में बीजेपी को इसबार 11 में से 7 सीट मिलती हुई दिख रही है जो 2019 के 9 सीट से 2 सीट कम है।हालांकि सर्वे में ये भी है कि बीजेपी इसबार भी 2019 वाला रिजल्ट दोहरा सकती है क्योंकि अभी 6 महीने का समय बाकी है।
वोट शेयर की बात करें तो छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 46 प्रतिशत वोट मिलने के आसार हैं जो 2019 के 51.44 प्रतिशत से कम है।वहीं कांग्रेस को 2019 के मुकाबले 2 फीसदी ज्यादा 43 फीसदी वोट मिलने के अनुमान है और अन्य 11 प्रतिशत वोट अन्य दलों को मिल सकते हैं.