कुमार विकास,ख़बरीमीडिया
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोएब अख़्तर ने 2 सितंबर को होने वाले भारत पाकिस्तान के मैच से पहले बहुत ही चौकाने वाला बयान दिया है। अख़्तर ने कहा है कि भारत के पैसे से पाकिस्तान क्रिकेट के खिलाड़ी पलते है। अख़्तर के इस बयान के बाद पाक मीडिया में खलबली सी मच गई।
सोएब अख़्तर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत से जो पैसा आईसीसी को आता है, उसका एक हिस्सा पाकिस्तान को मिलता है और उससे ही हमारे यहां घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है.शोएब अख्तर ये बयान भारतीय खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार से भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर हुई बातचीत के दौरान दिये।
अख्तर ने आगे कहा,वर्ल्ड कप 2023 सबसे अलग और रोमांचक होगा. क्योंकि मुझे अब 50 ओवर क्रिकेट का भविष्य नजर नहीं आ रहा है. मैं चाहता हूं कि भारत इस विश्व कप से खूब पैसे बनाए. कई लोग इस बात को कहने से हिचकेंगे. लेकिन मैं साफ कहता हूं कि भारत से जो रेवेन्यू आईसीसी को जाता है. उसका हिस्सा पाकिस्तान में भी आता है और इससे हमारे घरेलू क्रिकेटरों को मैच फीस मिलती है. यानी भारत से जो पैसा आ रहा है, उससे हमारे युवा क्रिकेटर पल रहे हैं।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 2 सितंबर को भिड़ंत होनी और इसके बाद 5 अक्टूबर से शुरू हो रही विश्वकप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से विश्वकप में आमने-सामने होंगे और एक कड़ा मुकाबला दोनों देशों के बीच देखने को मिलेगा।
READ: Sports News-Cricket News-Top News Sports– Latest News Top news–