उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Prashant Kishor: जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। इस दौरान पीके ने कहा कि बाहर के राज्यों में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को मैं ज्यादा गंभीरता से नहीं लेता हूं।
ये भी पढ़ेंः तारा-सकीना ने बॉक्स ऑफिस में मचाया ‘गदर’..7 दिन में 300 करोड़ का बिजनेस
ये भी पढ़ेंः बिहार में NDA का गणित बिगड़ेगा! देखिए चौंकाने वाला सर्वे
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बंगाल में मेरा ट्वीट देखा होगा, मैंने कहा था कि बीजेपी को 100 सीट नहीं आएगी। नीतीश कुमार की जेडीयू को पांच सीट भी नहीं आने वाली है, और वही हुआ भी। आज मैं लिखकर दे देता हूं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का जमीन पर कोई अस्तित्व ही नहीं बचा है।
जेडीयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है
समस्तीपुर शहर में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब जेडीयू का कोई भविष्य नहीं बचा है। जेडीयू नाम की पार्टी का अंतिम काल चल रहा है इसलिए नहीं कि उस पार्टी में खराबी है, जेडीयू के नेतृत्वकर्ता नीतीश कुमार ने ही अपने पार्टी का क्रियाकर्म कर दिया है। अब उनको जेडीयू की जरूरत ही नहीं है। बस उनको इतनी जरूरत है कि हम मुख्यमंत्री बने रहें और चाहे पार्टी में जो हो काम करे न करें।
जेडीयू बिहार में मेजर पार्टी थी
आगे चुनावी रणनीतिकार ने कहा कि जेडीयू में जमीनी स्तर के जो कार्यकर्ता हैं वो बहुत सही लोग हैं, ये वो लोग हैं जब लालू यादव के दौर में राजनीतिक विकल्प बन रहा था तो जेडीयू यहां पर मेजर पार्टी थी। इससे बहुत सारे अच्छे लोग जेडीयू में जुड़े थे। मौजूदा दौर में या तो वो निष्क्रिय हैं या निष्क्रिय कर दिए गए हैं। इसके जिम्मेदार कोई हैं तो वो खुद नीतीश कुमार हैं।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi