नीलम सिंह चौहन, ख़बरीमीडिया
Noida News: कम कीमत पर प्रोडक्ट की खरीद-बिक्री के लिए OLX एक बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। क्योंकि कई बार यहां आपके बजट के मुताबिक प्रोडक्ट मिल जाता है। आप प्रोडक्ट की कीमत Negotiate भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: सावधान! आज आ सकते हैं इन नंबरों से कॉल, भूलकर भी मत उठाना
लेकिन इस वेबसाइट के जरिए भी हजारों-लाखों की धोखाधड़ी की बात सामने आ रही है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-72 से है। पीड़ित के अनुसार OLX वेबसाइट पर फर्नीचर का विज्ञापन दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें: FlipKart से प्रोडक्ट ख़रीदने वाले सावधान!
जब उन्होंने विज्ञापन में दिए गए नंबर में संपर्क किया तो ठगों ने फर्नीचर बेचने के नाम पर एक QR कोड शेयर किया। और 1 रुपए कोड पर शेयर करने को कहा। कोड शेयर करते ही पीड़ित के अकाउंट से फ्रॉडिए ने 3 लाख 48 हजार रुपए उड़ा लिए। जिसके बाद पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में शिकायत दर्ज करवाई। साथ ही साइबर क्राइम ब्रांच में केस रजिस्टर करवाया।
एक जिम्मेदार वेबसाइट होने के नाते ख़बरीमीडिया आपको बार आगाह करता है कि ऐसे किसी भी फ्रॉडिए के चक्कर में पड़कर कभी भी एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड का OPT/CVV शेयर नहीं करें। ना ही कभी भी ANY DESK-TEAM शेयर करें, नहीं तो सिवाए पछताने के कुछ नसीब नहीं होगा।
अगर आपके या आपके रिश्तेदार-दोस्तों के साथ किसी तरह का फ्रॉड हुआ हो तो आप हमारे Whatsapp no-8447209216 पर अपनी ख़बर शेयर कर सकते हैं। आपकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगा साथ ही ये www.khabrimedia.com पर प्रकाशित भी की जाएगी।